अक्टूबर में कई त्योहार आने वाले हैं और उन्हीं में से एक है नरक चतुर्दशी। यह दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है। ज्यादातर जगहों पर इसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है। त्योहारों के दिन हैं और महिलाएं न सजे, ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन हर बार साड़ी पहनना जरूरी नहीं होता है।
आजकल नए डिजाइन के सूट आ गए हैं जिन्हें आप त्योहारों में पहन सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सूट डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप नरक चतुर्दशी के दिन पहन सकती हैं।
फ्लोरल सूट
जैसा सूट अदिति ने इस तस्वीर में पहना है आप भी वैसा ही सूट नरक चतुर्दशी के दिन पहन सकती हैं। क्रीम रंग के फ्लोरल डिजाइन सूट पर सुंदर सी बेल का डिजाइन बना है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। आप भी सेम डिजाइन में सूट सिलवा सकती है। इन तरीकों से भी आप इस सूट को कैरी कर सकती हैं-
- ठंड आ गई है और डेंगू-मलेरिया भी हो रहा है तो आप स्लीवलेस की जगह फूल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।
- चूड़ीदार पजामी की जगह आप पैंट बनवा सकती हैं क्योंकि पैंट में सहज होता है कुछ भी करना।
- क्रीम रंग जल्द ही गन्दा हो जाता है तो आप किसी दूसरे रंग का सूट भी ले सकती हैं।
शरारा सूट
जिस तरह शमिता शेट्टी ने शार्ट कुर्ती वाला शरारा पहना है, आप भी ऐसा ही शरारा पहन सकती हैं। आजकल शरारा सूट काफी फैशन में है और यह लुक भी अच्छा देता है। आप ऐसा ही शरारा अपने आसपास की मार्केट से ले सकती हैं और नरक चतुर्दशी के दिन पहन सकती हैं। आप चाहें तो इन तरीकों से भी इस सूट को कैरी या स्टाइल कर सकती हैं-
- आप शॉर्ट अनारकली कुर्ती की जगह स्ट्रैट शॉर्ट कुर्ती भी कैरी कर सकती हैं।
- अगर आपको घेरे वाला शरारा अच्छा नहीं लगता है तो आप कम घेरे वाला या प्लाजो टाइप शरारा भी कैरी कर सकती हैं।
- शरारा में खुले बालों तो अच्छे लगते ही हैं लेकिन पोनी टेल भी खूब जचती है।
Recommended Video
मिसमैच सूट
आजकल मिसमैच कपड़े ज्यादा फैशन में हैं। लोग अलग अलग रंग के कपड़ों को कैरी कर रहे हैं। अगर कलर कॉम्बिनेशन अच्छा हो तो ऑउटफिट भी खिल कर आता है। पंजाब की खूबसूरती की मिसाल सोनम बाजवा इस तस्वीर में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं और उन्होंने जिन रंगों को चुना है वह भी अच्छे हैं। आप भी इसी तरह मिसमैच कलर कॉम्बिनेशन का सूट नरक चतुर्दशी पर कैरी कर सकती हैं। इन तरीकों से भी इस सूट को स्टाइल किया जा सकता है-
- सोनम ने ग्रीन कलर का प्रिंटेड सूट पहना है और उसके साथ प्लेन व्हाइट प्लाजो और मल्टी कलर दुपट्टा लिया है।
- आप भी इसी कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए अपने सूट को पहन सकती हैं।
- आप चाहे तो मल्टी कलर सूट पहन सकती हैं और उसके साथ प्लेन पजामी और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
- सोनम ने अपने सूट के मैचिंग की हरी चूड़ियां पहनी हैं। आप भी अपने सूट की मैचिंग की चूड़ियां या कड़ा पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
हम इसी तरह नए नए फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।