Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आकर्षक लुक पाने के लिए वैलेंटाइन पर चुनें स्टाइलिश फुटवियर, देखें डिजाइंस

    लुक को कंप्लीट और स्टाइलिश बनाने के लिए आपको आउटफिट के साथ-साथ फुटवियर को खासतौर से चुनना चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आए।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-02,13:09 IST
    Next
    Article
    stylish footwear for valentine day in hindi

    हम सभी चाहते हैं कि हमारा लुक स्टाइलिश नजर आए। वहीं इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करते हैं। वहीं वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन हम अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना पसंद करते हैं। इसके लिए हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए खासतौर पर काफी तरह की तैयारियां भी करते हैं।

    लुक को कंप्लीट करने के लिए आउटफिट के बाद बारी आती है परफेक्ट फुटवियर को चुनने की। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं फुटवियर के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस जिसे आप वैलेंटाइन डे के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं अप-टू-डेट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी कुछ स्टाइलिंग टिप।

    निऑन कलर हील्स

    neon color sandal

    आजकल इस तरह के बोल्ड कलर काफी चलन में है। अगर आप अपने लुक में रेड कलर को नहीं चुनना चाहती हैं तो इस तरीके के स्टाइलिश पंप्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। बता दें कि इसे आप शॉर्ट ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसी हील्स आपको करीब 400 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

    इसे भी पढ़ें : महिलाओं के लिए बहुत सस्ता है कानपुर का सीसामऊ बाजार, जानें क्या मिलता है यहां खास

    स्लिम हील्स

    slim heels

    इस तरह की हील्स आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसी स्लिम हील्स को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।  (ब्राइड के लिए सैंडल के डिजाइन)

    प्लेटफार्म हील्स 

    platform heels

    आजकल चौड़े स्ट्रैप वाली प्लेटफार्म हील्स काफी चलन में है। बता दें कि इस तरीके की हील्स को आप जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी मिलती-जुलती हील्स आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

    इसे भी पढ़ें : प्लेन सैंडल्स को इस तरह से करें अपनी आउटफिट के साथ मैच

    टाई-अप हील्स

    tie up heels

    वहीं अगर आप स्लिट कट गाउन पहन रही हैं तो ऐसे डिजाइन वाली टाई-अप हील्स आप भी अपने लिए चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के डिजाइन में आपको बिना हील्स वाले भी कई डिजाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। (ऐसे खरीदें बेस्ट सैंडल)

    इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये वैलेंटाइन डे के लिए स्टाइलिश फुटवियर के लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

     

    Image Credit : myntra, ajio, little box

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi