बीचेज़ घूमने का सबसे अच्छा समय होता है दिसंबर से लेकर फरवरी का समय। जहां एक तरफ उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही होती है, ऐसे में बीचेज़ की हल्की सी गर्मी वास्तव में बेहद खूबसूरत लगती है। आपमें से बहुत से लोग बीच वेकेशन का प्लान कर रहे होंगे और बीचेज़ घूमने का मुख्य आकर्षण होता है ग्लैमरस ऑउटफिट्स का सिलेक्शन करना। हो भी क्यों न बीचेज़ की खूबसूरती के साथ आपकी खूबसूरती भी तो जरूरी है, जिससे स्टनिंग ड्रेसेस के साथ फोटोग्राफ्स को भी यादगार बनाया जा सके।
बहते पानी के बीच समुद्र का खूबसूरत नज़ारा, ठंडी हवाओं का एहसास और सूरज की खुशनुमा किरणें, ये सब आपको बीच वेकेशन में मिल जाएगा लेकिन अगर आप अभी तक इस उलझन में हैं कि किस तरह के ऑउटफिट्स से स्टाइलिश लगा जा सकता है, तो हम आपके लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से कुछ स्टनिंग ऑउटफिट्स आइडियाज लाए हैं जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
जब बात है बीच ऑउटफिट की तो ड्रेस भी कुछ मिलती जुलती होनी चाहिए। व्हॉइट कलर हमेशा से हजी समुद्र के लिए पसंदीदा रंग रहा है। इस तरह की व्हॉइट मैक्सी ड्रेस आपके लुक को गॉर्जियस तो बनाएगी ही साथ ही आप इस ड्रेस में स्टाइलिश भी नज़र आएंगी। हिना खान की ये विदाउट स्लीव्स मैक्सी ड्रेस बीचेज़ के लिए परफेक्ट है। इस ड्रेस के साथ खूबसूरत हाइट आपके लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाएगा।
जब आप बीच में घूमने का प्लान कर रही हैं तो आपको कोई ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जो आपके लिए कम्फर्टेबल हो। मलाइका अरोरा की ये निऑन कलर ड्रेस आपके बीच वेकेशन लिए परफेक्ट है। आप भी इस ड्रेस के साथ स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं।
जब आप बीचेज़ में जा रही हैं तो ढीले कपड़ों की बात ही कुछ और होती है। ये स्टाइलिश कलरफुल कफ्तान बीच में आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा। इस स्टनिंग ड्रेस के साथ गॉगल्स आपके बीच लुक को परफेक्ट बना सकते हैं।
बीचेज़ के किनारे में पानी से बचने के लिए आप अगर ऐसा ड्रेस पहनें जो शार्ट और कूल दोनों हो तो बात ही क्या है। बीचेज़ के लिए कोई कूल ऑप्शन देख रही हैं तो आप भी अनुष्का शर्मा की तरह शार्ट पेंट और लूज़ कूल टी शर्ट ट्राई कर सकती हैं।
रेड कलर हर जगह परफेक्ट ही लगता है। जब बात है बीचेज़ के आउटफिट्स की तो प्रियंका चोपड़ा का ये वन शोल्डर एंकल लेंथ ड्रेस आपके लुक को परफेक्ट बना सकता है। स्टनिंग दिखने के लिए आप भी बीचेज़ में ये रेड कलर ड्रेस जरूर ट्राई करें।
फ्लोरल प्रिंट के ड्रेस देखने में हमेशा स्टाइलिश लगते हैं। अगर आप भी बीच वेकेशन में कुछ स्टाइलिश पहनने के बारे में सोच रही हैं तो अनन्य पांडे का ये फ्लोरल प्रिंट टू पीस ड्रेस जरूर ट्राई करें। ये कम्फर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी है।
बीचेज़ में स्टाइलिश दिखने के लिए आप दिशा परमार का ये खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ये ड्रेस बीचेज़ में आरामदायक होने के साथ आपको फैशनेबल लुक भी देगा।
अगर आप बीचेज़ में कुछ स्टाइलिश पहनने का सोच रही हैं तो करीना कपूर का ये व्हॉइट फुल लेंथ मैक्सी ड्रेस आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। व्हॉइट कलर हमेशा से ही बीचेज़ के लिए परफेक्ट होता है। इसलिए इस बार बीच वैकेशन ये स्टाइलिश ड्रेस ट्राई करें।
नीले आसमान और स्पष्ट नीले समुद्र के खिलाफ खुद को खूबसूरत लुक देने के लिए कैटरीना की ये इंद्रधनुषी-धारीदार मोनोकिनी ड्रेस बीचेज़ में आपके लुक को परफेक्ट बना सकती है। ये स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल भी है।
समुद्र तट की यात्रा के लिए सबसे बेहतर कलर ब्लू और व्हॉइट होता है। आप भी बीचेज़ में परफेक्ट लुक के लिए काजल अग्रवाल की ये ब्लू और व्हॉइट चेक ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ये खूबसूरत इयररिंग्स आपके बीच लुक को परफेक्ट बनाएँगे।