Critics Choice Film Awards 2019: आलिया भट्ट से लेकर अमायरा दस्तूर का खूबसूरत अंदाज देखें

क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवॉर्ड्स 2019 की शाम बॉलीवुड की कई खूबसूरत एक्ट्रेस के नाम रही। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने हुस्न के जलवे बिखेरे और अपने ग्लैमरस अंदाज से वहां मौजूद लोगों की धड़कनें बढ़ाई। यहां देखें इस अवॉर्ड नाइट में उनकी कुछ खास तस्वीरें।

Reeta Choudhary

क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवॉर्ड्स 2019 की शाम बॉलीवुड की कई खूबसूरत एक्ट्रेस के नाम रही। फिल्मी दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्रियां परियों से कम नहीं लग रही थीं। 'राजी' फिल्म के लिए आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। ब्लू कलर के जंप सूट में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, इस अवॉर्ड फंक्शन में ब्लैक कलर का बोलबाला रहा। 'फुकरे' फिल्म की भोली पंजाबन ऋचा चड्ढा ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अमायरा दस्तूर भी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं। अमायरा ऑरेंज कलर के आउटफिट में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। जी 5 की पॉप्युलर वेब सीरीज 'रंगबाज' और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आने वालीं अभिनेत्री अहाना कुमरा मल्टीकलर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने हुस्न के जलवे बिखेरे और अपने ग्लैमरस अंदाज से वहां मौजूद लोगों की धड़कनें बढ़ाई। यहां देखें इस अवॉर्ड नाइट में उनकी कुछ खास तस्वीरें। 

फातिमा सना शेख

'दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख भी इस अवॉर्ड फंक्शन में बेहद अलग अंदाज में पहुंची थीं। फातिमा ब्लैक ब्लेजर और ट्राइजर में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

 

नेहा धूपिया

इस अवॉर्ड नाइट में एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी शिरकत की। ब्लैक कलर के गाउन में नेहा काफी अच्छी लग रही थीं। नेहा इन दिनों अपनी बेटी को लेकर व्‍यस्‍त हैं और इस समय एमटीवी के रियलिटी शो 'रोडीज़' में नजर आ रही हैं।

अदिति राव हैदरी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अवॉर्ड नाइट शिरकत की। अदिति क्रीम कलर के गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं। अदिति इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट को लेकर अदिति सुर्खियों में रही थीं। 20वीं शताब्दी के मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा की कई पेंटिंग्स की याद दिलाते हुए उन्होंने हेलो मैगजीन के लिए यह फोटोशूट कराया था।

कुब्रा सैत

नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में 'कुक्कू' का किरदार निभाने वालीं और रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गल्ली बॉय' में भी नजर आई एक्ट्रेस कुब्रा सैत ब्लू कलर के डिजाइनर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

अनुप्रिया गोयनका

'पद्मावत', 'ढिशूम' और 'डैडी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका इस अवॉर्ड फंक्शन में साड़ी में नजर आई। अनुप्रिया कई साउथ इंडियन फिल्में भी कर चुकी हैं।

 
 
 
View this post on Instagram

For the first ever @criticschoicefilmawards An intimate evening that I really enjoyed. It was real, flowing with mutual love and admiration and a will to make better and better films and aim for nothing but excellence in cinema. Thank you @filmcriticsguild Few key and extremely moving moments were India's first stunt woman #Reshmapathan being facilitated with the Extraordinary Achievement Award and celebrated for her work in Indian cinema. One of my favorite and universally loved actors #Surekhasikri won the Best Supporting Actress award And ofcrse @iamsrk his speech at the end of the ceremony was a treat!!! That sumptuous dessert after a heart warming meal. Wearing @_shrutisancheti - thanks Shruti for this beautiful saree Hmu : @shaw_nikita_ #awardsnight #real #inspiring #critic #valuable #abeautifulevening

A post shared by Anupria Goenka (@goenkaanupriya) onApr 21, 2019 at 11:51pm PDT

मल्लिका दुआ

क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवॉर्ड्स में यूट्यूब स्टार, एक्ट्रेस और जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ भी फ्लोरल गाउन में नजर आईं। मल्लिका का ये लूक शानदार था। 

 
Disclaimer