एचटी स्टाइल अवॉर्ड्स की महफिल एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। इस दौरान आज के समय की मशहूर एक्ट्रेसेस ने अपने फैशन और स्टाइल से फैन्स को खूब लुभाया। इस स्टार्स में करीना कपूर, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, निया शर्मा, डायना पेंटी, अनुष्का शर्मा और गौहर खान का नाम शुमार है। वैसे तो ये स्टार्स अपने स्टाइल और फैशनेबल अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन यहां इनका अंदाज काबिले-तारीफ था। इस महफिल में मेल स्टार्स शाहरुख खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल और कार्तिक आर्यन ने भी अपने कूल लुक्स से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया। इससे पहले की हम इस रंगीन शाम में सेलेब्स की ड्रेसेस की बात करें, एक नजर डाल लेते हैं स्टाइल अवॉर्ड्स के विनर्स पर-
एचटी मोस्ट स्टाइलिश फीमेल रीडर्स च्वॉइस – अनुष्का शर्मा
एचटी स्टाइल हॉल ऑफ फेम – वहीदा रहमान
एचटी मोस्ट स्टाइलिश मेल रीडर्स च्वॉइस अवॉर्ड – रणवीर सिंह
जीप बैच ऑफ ऑनर – विक्की कौशल
एचटी मोस्ट स्टाइलिश फिल्ममेकर फीमेल – एकता कपूर
एचटी स्टाइल गेम चेंजर – सोनाक्षी सिन्हा
एचटी मोस्ट स्टाइलिश डायरेक्टर –रोहित शेट्टी
एचटी मोस्ट स्टाइलिश ऑथर – ट्विंकल खन्ना
एचटी मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकन – कार्तिक आर्यन
एचटी मोस्ट स्टाइलिश ट्रेंड सेटर फीमेल – कैटरीना कैफ
एचटी मोस्ट स्टाइलिश ट्रेंड सेटर मेल –अक्षय कुमार
एचटी मोस्ट स्टाइलिश फीमेल (जूरी) – करीना कपूर खान
एचटी मोस्ट स्टाइलिश डिजाइनर – अनामिका खन्ना
एचटी मोस्ट स्टाइलिश मीडिया पर्सनेलिटी – शिरीन भान
एचटी मोस्ट स्टाइलिश आर्टिस्ट – मिथुन सेन
एचटी मोस्ट स्टाइलिश बिजनेस पर्सनेलिटी – नताशा पूनेवाला
एचटी मोस्ट स्टाइलिश स्पोट्स पर्सनेलिटी – हिना सिधू
एचटी मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनेलिटी – करण टैकर
एचटी मोस्ट स्टाइलिश कपल – शाहरुख खान और गौरी खान
एचटी मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनेलिटी फीमेल – निया शर्मा
एचटी मोस्ट स्टाइलिश ट्रेलब्लेजर – तापसी पन्नू
फीवर 104 अवॉर्ड फॉर स्टाइल इनोवेशन – आयुषमान खुराना
एचटी मोस्ट स्टाइलिश म्यूजिक स्टार – तनिष्क बागची
अब जबकि आप स्टाइल अवॉर्ड्स पाने वाले सेलेब्स के बारे में जान चुकी हैं, आइए जान लेते हैं आपकी फेवरेट सेलेब्रिटीज के ड्रेसेस और लुक के बारे में, जिसके जरिए उन्होंने स्टाइल अवॉर्ड्स की महफिल में लगाए चार चांद-
करीना कपूर खान
करीना कपूर जब भी रेड कार्पेट पर जाती हैं तो उनकी ड्रेस आकर्षक होती है। कल रात बेबो मनीष मल्होत्रा के ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। इस शिमरी ड्रेस के साथ करीना कपूर ने बहुत कम मेकअप किया था, सिर्फ काजल और न्यूड मेकअप इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। बालों की स्टाइलिंग करते हुए उन्होंने बन वाला लुक कैरी किया।
कैटरीना कैफ
स्टाइल अवॉर्ड्स के लिए कैटरीना कैफ ने सिंपल और क्लासी लुक को तरजीह दी। उन्होंने रेड कलर की थाइ स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसे एस्टर एबनर ने डिजाइन किया था। इस ड्रेस को उन्होंने सिल्वर पेंसिल हील के साथ मैच किया था। कैटरीना ने लहराते हुए बात इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। कैटरीना कैफ ने भी बहुत कम मेकअप किया था, रेड ड्रेस के साथ उन्होंने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की बात करें तो वह रेड कार्पेट पर ब्लैक ड्रेस में कमाल की दिख रही थीं। अनुष्का ने Toni Maticevski की डिजाइन्ड ब्लैक ड्रेस पहनी थी। अगर एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने काफी खूबसूरत इयरिंग्स पहने थे। स्मोकी आइज और न्यूड मेकअप उनके लुक पर काफी फब रहे थे।
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना जिस भी महफिल में जाती हैं, अपनी स्टाइलिश ड्रेस से सभी को इंप्रेस कर देती हैं, लेकिन इस महफिल में ट्विंकल की ड्रेस ओवर शाइनी लग रही थी। ट्विंकल खन्ना का गोल्डन मैटेलिक ड्रेस रेड कार्पेट के हिसाब से सूट नहीं कर रही थी, उस पर गाउन का फ्रंट स्लिप नॉन इंप्रेसिव था।