सारा अली खान की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है। सिंबा की स्टारकास्ट और क्रू ने मुम्बई में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में सारा डिस्को बॉल बनीं नज़र आयी। टू मच ग्लिटरी सारा का ये लुक उनके हीरो रनवीर सिंह के फैशन की तरह जरा हटके था।
सारा अली खान के इस लुक के लिए उनके फैंस भी उन्हें डिस्को बॉल कह रहे हैं। सीक्वेंस ड्रेस और साथ में मैचिंग का सीक्वेंस हेडबैंड पहने सारा जब पार्टी में पहुंची तो वो सबसे अलग लग रही थी। हालांकि सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी लेकिन सिंबा से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी छाप बना ली है।
Read more: ना कभी करीना ने मां बनने की कोशिश की और ना ही पापा ने कभी हमें फोर्स किया- सारा अली ख़ान
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में सारा अली खान ने रनवीर सिंह की लेडी लव का रोल प्ले किया था। इस रोल को निभाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। सिल्वर स्क्रीन पर सारा अली खान का लुक उनके फैंस को क्रेज़ी कर रहा था। सिंपल सी सारा कितनी स्टाइलिश बॉलीवुड डीवा हैं ये उन्होंने सिंबा की सक्सेस पार्टी में दिखा दिया है।