Bala Movie Screening: बेहद सिंपल लुक में दिखीं जानह्वी, श्रद्धा और सारा

फिल्‍म बाला की स्‍क्रीनिंग में शामिल हुए बॉलीवुड के कई सितारे। सब ही अपने अलग अंदाज में आए थे। इस वीडियो में देखें सब का अलग अंदाज। 

 
Anuradha Gupta

 बॉलीवुड एक्‍टर आयूषमान खुराना की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म बाला 8 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं। फिल्‍म के रिलीज होने से पहले मुंबई के जूहू में फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी गई इस स्‍क्रीनिंग में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री बहुत सारे स्‍टर्स ने हिस्‍सा लिया। इस फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग पर सारा अली खान, जान्‍हवी कपूर, श्रद्धा कपूर, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम सहित बहुत सरे स्‍टार्स इस स्‍क्रीनिंग में शामिल हुए थे। सभी अपने अंदाज में आए थे। इस वीडियो में आपको हम दिखाएंगी कि बॉलीवुड का कौन सा सितारा किस अंदाज में फिल्‍म बाला की स्‍क्रीनिंग में शामिल हुआ। 

Disclaimer