By Saudamini Pandey27 Sep 2019, 13:35 IST
जब बॉलीवुड स्टार्स अपने जलवे दिखाते नजर आएं तो नजारों का दिलकश होना लाजमी है। मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में जब 10वें वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स आयोजित किए गए तो माहौल कुछ ऐसा ही था। इस दौरान रेड कार्पेट पर कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की। मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, रकुलप्रीत सिंह, सोनाली बेंद्रे, सुरवीन चावला, सनी लियोनी सहित कई चर्चित सेलेब्स यहां दिलकश अंदाज में नजर आए। मेल एक्टर्स में विक्की कौशल और शाहिद कपूर के साथ कई दूसरे स्टार्स ने भी माहौल को खुशगवार बनाया।
वैसे तो रेड कार्पेट पर ज्यादातर एक्ट्रेसेस अपने स्टाइल और ग्लैमर के लिए सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन यहां तीन एक्ट्रेसेस ने अपने जलवे से महफिल में रंग जमा दिया। ये एक्ट्रेसेस थीं मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट और सारा अली खान। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस दौरान मलाइका अरोड़ा एक व्हाइट कलर की ट्रांस्पेरेंट ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस में मलाइका काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं। वहीं सारा अली खान ने ब्लैक कलर का थाइ स्लिट गाउन पहना था, जिसके रफल्स बहुत अट्रैक्टिव नजर आ रहे थे। इस दौरान आलिया भट्ट ने व्हाइट कलर की ग्लिटर वाली ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वह अपने नॉर्मल लुक से काफी अलग नजर आ रही थीं।