'दंगल' फेम सान्या मल्होत्रा अब तक 'बधाई हो' और पटाखा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सान्या मल्होत्रा अपने फैशन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सान्या मल्होत्रा ने अंजू मोदी के स्प्रिंग 2019 कलेक्शन से आइवरी कलर का फ्लोई गाउन पहना था और समर्स के लिहाज से उन पर काफी सूट कर रहा था। सान्या ने बताया, 'अंजू मोदी का यह ड्रेस मुझे बहुत अच्छा लगा और यह कलेक्शन बहुत खूबसूरत है। समर के लिए यह ड्रेस बहुत अच्छा है।' इस बारे में अंजू मोदी ने बताया कि सान्या ने जो गाउन पहना है उसका फेब्रिक मुसलिन की तरह सुकून देना वाला है, इसीलिए यह उन्हें इतना पसंद आ रहा है।'
गर्मियों में इस तरह रखें खुद को हाइड्रेटेड
सान्या गर्मियों में खुद को तरोताजा रखने के लिए खास खयाल रखती हैं। चूंकि गर्मियों में तपिश से एनर्जी लेवल लो होने लगता है, ऐसे में खुद को तरोताजा बनाए रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है। सान्या ने कहा, 'समर्स में अपना ध्यान रखें और हाइड्रेटेड रहें। मुझे इस मौसम में पानी पीना अच्छा नहीं लगता, इसीलिए मैं पानी में मिंट या खीरा मिलाकर पीना पसंद करती हूं।'
दिलकश अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं सान्या मल्होत्रा