Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Salwar Kameez Designs At 50: सलवार सूट के ऐसे डिजाइंस जो आपको देंगे Younger Look

    सलवार सूट पहनने की शौकीन हैं तो ऐसे सलवार सूट डिजाइन चुने, जो आपको यंगर लुक देते हों। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ डिजाइन दिखाते हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-14,19:09 IST
    Next
    Article
    fashion for ladies pic

    अगर हम महिलाओं के सबसे कंफर्टेबल इंडियन आउटफिट की बात की जाए तो सलवार सूट का नाम लिस्‍ट में सबसे पहले आता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि हम महिलाएं किसी भी उम्र में यह आउटफिट कैरी कर कसती हैं। साड़ी की तुलना में सलवार सूट हमें थोड़ा ज्‍यादा यंगर लुक भी देता है। 

    इसलिए 20 साल की लड़की से लेकर 50 वर्ष की अडल्‍ट महिला तक सभी की वॉर्डरोब में आपको सलवार कमीज की अच्‍छी खासी वैरायटी मिल जाएगी। हां, यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप जिस तरह के सलवार कमीज का चुनाव कर रही हैं वह आपको यंगर लुक दे रहा है या फिर उम्र से अध‍िक दिखा रहा है। 

    आज हम आपको कुछ ऐसी सेलिब्रिटीज के सलवार सूट लुक्‍स दिखाएंगे, जो अपनी उम्र के 50वें पड़ाव को पार करने के बाद भी काफी यंग नजर आती हैं। 

     plus ladies fashion

    मनीषा कोयराला

    • इस तस्‍वीर में मनीष कोयराला ने रॉ मैंगो ब्रांड का खूबसूरत ब्रोकेड सलवार कमीज पहना हुआ है। ब्रोकेड सिल्‍क एक ऐसा फैब्रिक है, जिसे किसी भी उम्र की महिलाएं कैरी कर सकती हैं। आप अपनी पसंद से सिल्‍क की वैरायटी, कलर और पैटर्न का चुनाव कर सकती हैं। 
    • आप इस तरह के सलवार कमीज को वर्तमान के हिसाब से स्टिच करवा सकती हैं। आजकल सिगरेट फिटिंग वाली पैंट और स्‍ट्रेट कुर्ता काफी चलन में है। आप इसके साथ चाहें तो दुपट्टा कैरी करें और यदि आप दुपट्टा कैरी नहीं कर हरी हैं तो आप बंद गला, कॉलर नेकलाइन और चाइनीज कॉलर डिजाइन आप स्टिच करवा सकती हैं। 
    • ब्रोकेड के सलवार कमीज को आप किसी भी बड़े या छोटे अवसर पर कैरी कर सकती हैं और अपनी उम्र से 10 वर्ष तक कम नजर आ सकती हैं। 
    salwar kameez fashion for ladies

    माधुरी दीक्षित 

    • माधुरी दीक्षित की उम्र भी 50 वर्ष से अधिक है और इस उम्र में भी वह 40 की ही नजर आती हैं। माधुरी दीक्षित भी साड़ी और सलवार सूट में काफी तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। 
    • सलवार सूट में भी माधुरी दीक्षित के पास एक से बढ़कर एक कलेक्‍शन है। तस्‍वीर पर माधुरी दीक्षित ने शरारा कुर्ता पहना है। इस तरह के शरारा कुर्ते आप भी कैरी कर सकती हैं। 
    • बाजार में आपको शरारा के साथ-साथ शॉर्ट और लॉन्‍ग कुर्ते दोनों ही आपको मिल जाएंगे। आप अगर स्लिम हैं, तो आप शॉर्ट कुर्ती भी कैरी कर सकती हैं, मगर आप यदि बैली फैट है तो आप पैप्‍लम कुर्ती या फिर लॉन्‍ग कुर्ती के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं। 
    salwar kameez fashion for  plus ladies

    जूही चावला 

    • जूही चावला ने भी इस तस्‍वीर में फ्रॉक स्‍टाइल सूट पहना है। लाल रंग का यह सलवार सूट उन्‍हें यंगर लुक दे रहा है। इस तरह के सलवार कमीज आपको बाजार में बहुत मिल जाएंगे। 
    • ऐसे फ्रॉक स्‍टाइल सूट दिखने में बहुत ही अच्‍छे लगतें है और पहनने में कम्‍फर्टेबल भी होते हैं। आप इस तरह के सूट के साथ डिजाइनर दुपट्टा कैरी करके इन्‍हें और भी अच्‍छा अंदाज दे सकती हैं। 
    • इतना ही नहीं, आप किसी अच्‍छे लोकल डिजाइनर से भी इस तरह के सलवार सूट को अपनी पसंद के अनुसार स्टिच करवा सकती हैं। 

    उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi