By Pooja Sinha20 Sep 2019, 16:34 IST
लंबे समय से लाइमलाइट से दूर प्रिटी जिंटा को हाल ही में IIFA अवार्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर देखा गया। प्रीति ने गौरी और नैनिका के गोल्डन गाउन में कदम रखा। जी हां साल के सबसे बड़े अवॉर्ड शो आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन 20 साल बाद मुंबई में हुआ। इस अवॉर्ड शो के ग्रीन कार्पेट में कई सेलेब्स अवॉर्ड का हिस्सा बनने पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी ग्रीन कार्पेट पर पहुंची। प्रीति यहां गोल्डन गाउन में नजर आईं। गाउन के साथ खुले सॉफ्ट कर्ली बाल और रेड लिपस्टिक उनके लुक को चार-चांद लगा रहे थे।
उन्होंने अपनी आने वाले प्रोजक्ट के बारे में ग्रीन कार्पेट पर मीडिया के साथ कुछ बातें शेयर की। प्रीति ने कहा कि उन्होंने एक फिल्म साइन की है और उसी की शूटिंग के लिए इंडिया में हैं। उन्होंने यह भी शेयर किया कि कैसे उन्हें एक ही समय में अमेरिका और भारत में अपनी लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखना होता है।
अवॉर्ड की रात सारा अली खान के परफॉर्मेंस को देखने के लिए प्रीति काफी उत्साहित थीं।