प्रेग्‍नेंसी छुपाए नहीं बल्कि उसे स्‍टाइल से दिखाएं

प्रेग्‍नेंसी के दौरान स्‍टालिश दिखने के लिए इस वीडियो को देखें।

Inna Khosla

 

प्रेग्‍नेंसी में लेडीज के लिए कौन-से कपड़े पहने यह सबसे बड़ा चैलेंज होता है। लेकिन परेशान ना हो क्‍योंकि आप प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी स्‍टालिश दिख सकती हैं। प्रेग्‍नेंसी के दौरान गाउन पहनना बहुत कंफर्टेबल होता है। मैक्‍सी और मिडी जैसे वेस्‍टर्न वीयर पहनने से आप स्‍टाइलिश दिख सकती हैं। कुर्ती और कफ्तान्‍स आपको कूल लुक देता है। जिसे आप लेगिन्‍स और मैटरनिटी जींस के साथ पहन सकती हैं। हाई-लो स्‍टाइल जैकेट्स आजकल फैंशन में हैं। जो कंर्म्‍फटेबल भी है और स्‍टाइलिश भी। अब प्रेग्‍नेंसी छुपाए नहीं बल्कि उसे स्‍टाइल से दिखाएं।

Disclaimer