आज भी महिलाओं में सलवार सूट पहनने का उतना ही क्रेज है, जितना पहले के जमाने में हुआ करता था। कुछ महिलाएं तो ऐसी भी हैं, जिन्हें सलवार सूट एक आरामदायक आउटफिट लगता है, इसलिए वह उसे केवल बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी कैरी करती हैं।
अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं, तो आज हम आपको एक्ट्रेस पलक तिवारी के कुछ सलवार सूट लुक्स दिखाएंगे, जिनसे आपको घर में पहने जाने वाले सलवार सूट के डिजाइंस का आइडिया मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह पहनें सलवार कमीज
लाइट ब्रोकेड सिल्क सलवार सूट
अगर घर में कोई फेस्टिवल है, तो आप पलक तिवारी की तरह घर पर लाइट ब्रोकेड सिल्क फैब्रिक का सलवार सूट बनवाकर पहन सकती हैं। इस तरह के सूट लाइट वेट होने के साथ ही दिखने में स्टाइलिश भी लगते हैं। अगर आप भी इस तरह का सूट कैरी करना चाहती हैं, तो इस टिप्स का ध्यान रखें-
- आप स्लीवलेस सलवार सूट बनवा सकती हैं, गर्मियों के लिहाज से इस तरह के सूट घर पर भी स्टाइलिश लुक देते हैं।
- ब्रोकेड सिल्क फैब्रिक कई वैरायटी में आता है आपको सबसे लाइट वेट का फैब्रिक चुनना चाहिए क्योंकि इस तरह के फैब्रिक के सलवार सूट आप किसी भी सीजन में कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह के सलवार सूट के साथ आप सिंपल शिफॉन या जॉर्जेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

कॉटन सलवार सूट
इस तस्वीर में पलक तिवारी ने कॉटन का सिंपल सलवार सूट पहना हुआ है। इस तरह का सलवार सूट डेली वियर के लिए बहुत ही अच्छा होता है। अगर आप सही प्रिंट और स्टाइल का चुनाव करेंगी तो इस तरह का सलवार सूट पहन कर आप घर पर भी स्टाइलिश नजर आएंगी।
- बहुत अधिक फिटिंग की जगह आपको थोड़ी लूज फिटिंग का कुर्ता बनवाना चाहिए। आजकल यह ट्रेंड में भी है और आरामदायक भी होता है।
- डल कलर्स की जगह आपको घर पर भी वाइब्रेंट कलर के सलवार सूट ही पहनने चाहिए।
- कॉटन के सलवार सूट के साथ बेस्ट होगा कि आप कॉटन का मैचिंग दुपट्टा ही कैरी करें।

चिकनकारी एंब्रॉयडरी वाला शरारा कुर्ता
चिकनकारी का काम हर सीजन के लिए बेस्ट है। अच्छी बात तो यह है कि चिकनकारी वर्क वाला सलवार सूट आप कहीं भी और कभी भी पहने, यह आपको हमेशा ही सिंपल सोबर लुक देता है। साथ ही यह बहुत ही आरामदायक भी होता है। आप चिकनकारी एंब्रॉयडरी वाले कुर्ते को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं-
- आप अगर शॉर्ट चिकनकारी एंब्रॉयडरी वाला कुर्ता पहन रही हैं, तो आप इसके साथ प्लाजो या शरारा पहन सकती हैं।
- वहीं नी-लेंथ चिकनकारी वाले कुर्ते के साथ भी आप प्लाजो, सलवार या फिर चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं।
- अगर आप शॉर्ट चिकनकारी वाली कुर्ती पहन रही हैं, तो उसके साथ नीचे लॉन्ग घेरदार स्कर्ट पहन सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको पलक तिवारी के सभी लुक पसंद आए होंगे। आप भी इन स्टाइल टिप्स को ट्राई कर सकती हैं और घर पर भी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।