पुराना कुर्ता हुआ तो क्या हुआ आप उसका इस्तेमाल करके नए और काफी स्टाइलिश कपड़े बना सकती हैं।
हम सभी की वार्डरोब कपड़ों से भरी रहती है फिर भी हमें हमेशा यही लगता है की हमारे पास पहनने के लिए कपड़ें नहीं है! तो आखिर इतने कपड़े किस काम के हैं?? उनमें से कुछ कपड़े तो हम पहनते ही हैं लेकिन कई ऐसे होते हैं जो हमने कई बार पहने होते हैं और अब उन्हें पहनने का मन नहीं करता है। साथ ही कुछ कपड़े काफी पुराने भी होते हैं। अब इतने कपड़ों को बेकार करने से अच्छा है क्यों ना इनसे नया आउटफिट बनाया जाए!
गर्मियों के मौसम में अगर आप कुर्ते पहनकर कर थक गई है और अपने पुराने कुर्ते फेंकना या किसी को देना भी नहीं चाहती हैं तो आप इनसे स्टाइलिश कपड़े भी बना सकती हैं।
पुराने कुर्ते से बनाए जैकेट
पुराने कुर्ते से जैकेट बनाना बहुत ही आसान है। कुर्ते के सामने वाले हिस्से को कैंची की मदद से सेंटर से पूरा काट दीजिए। अब आपका कुर्ता तैयार है एक ट्रेंडी जैकेट के लुक में।
Watch more: गर्मियों में कूल दिखने के लिए पहनें ये आउटफिट्स
बार्डर वाला छोटा कुर्ता
लंबे कुर्ते को नीचे से कैंची से काट लीजिए, इससे आपके कुर्ते को मिलेगा एक नया स्टाइल।
टाय अप टॉप
पुराने कुर्ते से आप टाय अप टॉप भी बना सकती हैं। कैंची से कुर्ते से सेंटर से काट लीजिए। फिर उसे कमर के ऊपर से बांध लें।
इस आसान टिप्स से आप अपने पुराने कुर्तों से भी नई और स्टाइलिश ड्रेस या टॉप बना सकती हैं।