पिछले दिनों टीएमसी एमपी नुसरत जहां की निखिल जैन से शादी काफी ज्यादा चर्चित रही थी और इसके बाद उनका वेडिंग रिसपेशन भी भव्य रहा। इस रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड के कई चर्चित चेहरे शामिल हुए। आईटीसी रॉयल में हुए इस रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक्ट्रेस और एमपी मिमी चक्रवर्ती भी शामिल हुईं। रिसेप्शन के इस लुक में नुसरत काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने सब्यासाजी का डिजाइन किया हुआ मेरुन और वेल्वेट लहंगा पहना था। इस लहंगे के साथ उन्होंने मांग टीका, नथ और गले का हार उनके लुक को और भी ज्यादा एनहांस कर रहे थे। वहीं निखिल जैन ने इस दौरान रॉयल ब्लू कलर की शेरवानी पहनी थी। इसके साथ नुसरत के हाथों में चूड़ा, बालों में लाल रंग के फूल उनकी खूबसूरत में चार चांद लगा रहे थे। इस रिसेप्शन में खाने-पीने का भी अच्छा इंतजाम किया गया था। इसमें इटैलियन, बंगाली, शुद्ध शाकाहारी और नॉनवेज डिशेज परोसी गईं, जो मेहमानों को काफी पसंद आईं।
Wedding Reception में नुसरत जहां का ये शानदार लुक देखिए
वेडिंग रिसेप्शन में नुसरत जहां सब्यसाजी के डिजाइनर लहंगे में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। देखिए उनका ये दिलचस्प वीडियो।
Disclaimer