By Sunil Kumar28 Dec 2017, 15:43 IST
नये साल के शुरु होने में बस कुछ ही लम्हें बाकी हैं और अभी तक आपकी new year पार्टी की तैयारी पूरी नहीं हुई होगी। ज्यादा हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं सेल्फी click करने को लेकर भी आपके दिमाग
में कई सारे सवाल गूंज रहे होंगी कि new year की शाम कैसे selfie click करें जो आपके यादगार लम्हों में शामिल हो जायें। इसके लिए आप अपने फोन में तरह-तरह के apps का इस्तेमाल करतीं हैं। लेकिन आप घर पर ही कुछ क्रिएटिव बनाकर अपने props बना सकतीं हैं।
वैसे तो आप हमेशा से ही सेल्फी फ्रीक रहीं हैं। अपनी जिदंगी के हर एक पल को कैमरे में कैद करना आपकी पहली पसंद रही है। लेकिन सेल्फी के साथ तरह-तरह के props के साथ सेल्फी खींचना काफी fun loving होता है। आप घर पर इन props को बनाकर इनके साथ सेल्फी खींच सकतीं हैं। ये आपके सेल्फी क्रेज को और ज्यादा funny बना देगा। New year की शाम हो और आप पर सेल्फी का craze ना चढ़े ऐसा हो ही नहीं सकता। तो अब इस new year आपको अपने अंदर की सेल्फी girl को अंदर से बाहर निकालना है और इन props के साथ खूब सेल्फी लेनी हैं।
Props को कई तरह की फोटों में इस्तेमाल किया जाता है। बिलकुल उसी तरह से props को सेल्फी के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है। इन props से आपकी सेल्फी बेहद ही funny और एक अलग तरह की लगती
है। क्या आपने अपनी सेल्फी में इन props को शामिल किया है? नहीं किया तो अब शामिल कीजिए। आप इन props को कैसे भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं। आप इनसे funny मूंछे भी बना सकतीं हैं। Props से आप sexy lips भी बना सकतीं हैं। अगर आप इन props को फोन के apps का इस्तेमाल किये बगैर घर में ही बनातीं हैं। तो ये काफी cool लगेंगे।
Watch more: ना waxing की झंझट ना पार्लर की टेंशन, ये तरीके दिलायेंगे अनचाहे बालों से छुटकारा
अगर आप सोच रहीं हैं कि props सिर्फ आपकी सेल्फी को funny बनाते हैं तो आपका ये सोचना गलत होगा। आप जब भी किसी हिल स्टेशन या फिर किसी पिकनिक स्पॉट या फिर किसी मॉल में घूमने के लिए जातीं हैं, वहां
पर खींची गई सेल्फी आपके लिए काफी important होतीं हैं। क्योंकि ये छोटी-छोटी सेल्फी आपके उन छोटे-छोटे पलों को आपके लिए यादगार बना देतीं हैं। और अगर आपने इन सेल्फी में props का इस्तेमाल किया है तो फिर इसकी बात ही कुछ और होती है। आप घर पर बनाये गये इन props को अपने साथ कैरी कर सकतीं हैं।
Props को आप अपने हिसाब से अलग-अलग रंगो में बना सकतीं हैं। ये colourful props आपकी सेल्फी को कलरफुल बनाते हैं। आप इनके साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकतीं हैं। आप black & white सेल्फी के साथ इन रंगीन props को add कर सकतीं हैं। जो आपकी सेल्फी को एक अलग टच देंगे। यानिकी काले और सफेद रंग के साथ हल्का हरा और लाल एकदम पर्फेक्ट रहेगा।
Props में आजकल मूंछे, red lips, eyes, सेंटा हैट काफी पॉप्यूलर है। अगर आपको अपने lips को थोड़ा funny दिखाना है तो आप होंठो का props बना सकतीं हैं। इसके अलावा आजकल सबसे ज्यादा पॉप्युलर मूंछो का प्रॉप्स है। जो आपकी सेल्फी को थोड़ा funny और cool लुक देता है। शायद आपको गांव के ताऊ की बड़ी-बड़ी मूंछे याद होंगी।
Credits
Producer: Rohit
Video Editor: Anand