साल 2022 खत्म होने को है और नया साल भी आ ही गया है ऐसे में आपने भी घूमने जाने का प्लान बना दिया होगा। हम जब भी कहीं जानें का प्लान बनाते हैं तो उसमें 2 चीजें तो जरूर ही रहती हैं और वो हैं पहाड़ और बीच।
अगर आपका अगला वेकेशन बीच में है तो आपको जरूरत है शॉपिंग की, क्योंकि आप बीच में रोजाना जाने वाले कपड़े नहीं पहन सकती हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कपड़ों के बारे में बताने वाले हैं जो बीच वेकेशन के लिए बेस्ट हैं।
बिकनी
जब भी हम किसी भी एक्ट्रेस या फिर अपनी किसी दोस्त की बीच वाली फोटो देखते हैं तो हमें भी मन करता है की जब कभी मैं बीच पर जाउंगी तो बिकनी जरूर पहनूंगी। बीच में घूमने के लिए बेसिक ऑउटफिट है बिकनी, जिसमें आप बहुत ही ज्यादा हॉट और गॉर्जियस दिखेंगी। आप अपनी पसंद की किसी भी तरह की बिकनी खरीद सकती हैं क्योंकि बिकनी भी कई डिजाइन में आती है।
इसे जरूर पढ़ें- कुछ इस तरह पहनें जंपसूट, दिखेंगी बेहद गार्जियस
सरोंगस (Sarongs)
बीच के लिए सबसे पॉपुलर ऑउटफिट में से एक है सरोंगस। आप इसे अपनी बीच ऑउटफिट में जोड़ना न भूलें। आप इसके साथ ब्रालेट और क्रॉप टॉप कैरी करें। आप चाहें तो बिकनी के ऊपर भी कैरी कर सकती हैं।(माहिरा शर्मा ड्रेस कलेक्शन)
मिनी ड्रेस
बात चाहे बीच की हो या फिर पहाड़ों की लेकिन आप अपने ऑउटफिट्स में कम से कम एक मिनी ड्रेस जरूर शामिल करें(मिनी ड्रेस में देखें भूमि का लुक स्टनिंग)। आप अपनी पसंद और कम्फर्ट के अनुसार कितनी भी छोटी ड्रेस ले सकती हैं। बीच में या फिर बीच के आसपास के किसी रेस्टॉरेंट में डिनर के लिए आप मिनी ड्रेस को कैरी कर सकती है। यह आप पर बहुत ही सुंदर लगेगी।
डेनिम शॉर्ट्स
आप पुरे दिन तो बिकनी या फिर मिनी ड्रेस में नहीं रह सकती है इसलिए अपने कम्फर्ट के लिए एक डेनिम शॉर्ट जरूर लेकर जाएं(डेनिम शॉर्ट्स को ऐसे करें स्टाइल)। आप इसे किसी भी टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं साथ ही पूरे दिन पहने रखने के लिए भी ये बहुत ही बढ़िया है।
इसे जरूर पढ़ें- बीच आउटफिट्स के लिए कियारा आडवाणी से लें इंस्पिरेशन
आप वेकेशन के लिए कहां जा रही हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik, amazon
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।