मुंबई में चल रहे Lakme Fashion Week में हमेशा ही बॉलीवुड सितारों का जलवा नजर आता है। आज इस फैशन वीक के तीसरे दिन सुर्खियों में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर। सुपर 30 और बाटला हाउस फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने यहां पहली बार रैंप पर वॉक किया था, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस देखकर देखते ही बनता था। मृणाल ने फैशन ब्रांड Aavaran- Echoes of Rural India की शो स्टॉपर बनीं और सिल्क लहंगे के साथ बंद गला फुल स्लीव टॉप में जलवे बिखेरे। इस दौरान उनका दिलकश अंदाज और रैंप पर वॉक करते हुए राजस्थानी डांस स्टेप का मजा आप भी लेना चाहती हैं तो देखना ना भूलें उनका ये खास वीडियो।
वैसे मृणाल ठाकुर अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन लैक्मे फैशन वीक में अपने जलवे दिखाने के बाद वह करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर जैसे बड़े फिल्मी सितारों की फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं, जो अक्सर बड़े-बड़े फैशन शोज में अपनी स्टाइलिश ड्रेसेस फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं।