बेटी के सपनों को साकार करने के लिए इस मां रितिका सेवानी ने हर संभव प्रयास किए और उनकी मुस्कान के पीछे वर्षों का संघर्ष और बलिदान है। अपने पति और बेटी शिरीन सेवानी की देखभाल के बीच रितिका को अपने लिए शायद ही समय मिल पाता है। लेकिन मदर्स डे के मौके पर हर जिंदगी ने उन्हें हर एक वो सुविधा देने की ठानी जिसकी वो हकदार हैं।
हर जिंदगी ने Roop Vatika By Raj Arora के साथ मिलकर उनका मेकओवर किया। उनके मेकअप लुक ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया और एक नयी पहचान दी। आइए इस वीडियो में देखें संघर्षों की दुनिया से कुछ हटकर रितिका सेवानी के एक नए लुक को।