लैक्मे फैशन वीक समर रिसॉर्ट 2020 की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआती दिन ही बहुत धमाकेदार रहा जहां सेलेब्स जैसे जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल ने रैम्प वॉक की। इस रैम्प वॉक में दो अलग-अलग डिजाइनर्स के कपड़े पहन कर ये दोनों सितारे आए। ये रैम्प वॉक काफी अच्छी रही और इस रैम्प वॉक की कुछ तस्वीरें आप यहां देख लीजिए।
1जाह्नवी का स्टाइल-

जाह्नवी कपूर इस मौके पर डिजाइनर राहुल मिश्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहन कर आईं। ये कलरफुल ड्रेस बहुत ही समर वाला लुक दे रही है। ये beach ड्रेस हो सकती है साथ ही साथ ये बहुत ही खूबसूरत पार्टी ड्रेस के रूप में भी पहनी जा सकती है। इस तरह की ड्रेस के साथ बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं।
2टीम शो-

इस फैशन शो में डिजाइनर मसाबा गुप्ता और डिजाइनर कुनाल रावल और उनकी टीम्स ने मदद की थी। शो के अंत में सभी टीम्स ने एक साथ फोटोशूट करवाया। विक्की और जाह्नवी इस फैशन शो के शो स्टॉपर रहे।
3डिजाइनर हिट-

विक्की और जाह्नवी के साथ डिजाइनर कुनाल रावल और उनकी टीम खड़ी हुई है। इस फैशन शो को सफल बनाने के लिए कई लोगों ने मदद की थी।
4फैशन शो-

समर ड्रेसेज को बहुत ही यूनीक अंदाज़ में दिखाया गया है। अगर आप शॉर्ट ड्रेसेस की शौकीन हैं तो आपको इस तरह की ड्रेस पसंद आ सकती हैं।
5साड़ी फैशन-

इस फैशन शो में न सिर्फ शॉर्ट ड्रेस बल्कि साड़ियों को भी अलग अंदाज़ में पेश किया गया। ऑफ व्हाइट रंग की ये साड़ी बहुत ही अच्छा लुक दे सकती है।
6श्लोका का स्टाइल-

लैक्मे फैशन वीक में श्लोका मेहता भी आई थीं। वो इस फैशन शो में बड़े ही अनोखे अंदाज़ में दिखीं। उनका बबली अंदाज़ और कूल समर वाइब्स देता हुआ शॉर्ट ड्रेस काफी अच्छा लग रहा है।
7विक्की कौशल का डैपर लुक-

विक्की कौशल इस फैशन शो में काफी डैपर लुक में दिखे व्हाइट लॉन्ग शर्ट के अलावा फुल ब्लैक लुक में वो काफी अच्छे दिखे।