‘एकता कपूर के सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाले टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का आइकॉनिक रोल निभा रहीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशनेबल अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ से पहले बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और उससे पहले वह चर्चित टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता कया कहलाता है’ में अक्षरा बहू का रोल भी प्ले कर चुकी हैं। आज कल हिना खान एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आ रही हैं और इस शो में उनके नखरे और स्टाइल को हर कोई पसंद कर रहा है। हिना खान का हर लुक फेमस हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह हिना खान की फैन फॉलोविंग दिन पर दिन बढ़ रही है। फिलहाल हिना खान को हाल ही में एक फैशन शो के दौरान रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया था। इस शो में वह अपने बेस्ट फ्रेंड प्रियांक शर्मा के साथ नजर आईं थी।
हिना खान का फैशनेबल अंदाज
हिना खान कितनी हॉट दिखती हैं यह तो उनके करेंट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में उनके किरदार को देख कर ही कोई पता लगा सकता है। मगर हिना खान ने हाल ही में एक बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में हिस्सा लिया था और वह फैशन डिजाइनर सोनाली जैन के लिए वॉक कर रही थीं। रैंप वॉक के दौरान हिना खान ने बेहद खूबसूरत ऑरेंज कलर लहंगा पहना था। हिना के साथ उनके बेस्ट फ्रेंड प्रियांक शर्मा भी रैंप पर वॉक कर रहे थे। प्रियंका ने हिना खान के मैचिंग की ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी। हिना खान रैंप पर वॉक करने के दौरान काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। हिना खान ने इस दौरान न्यूड मेकअप कैरी किया हुआ था। उनका यह स्टाइलिश अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
हिना खान के फ्यूचर प्लांस
ऐसा सुनने में आ रहा है कि हिना खान कुछ समय के लिए टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को गुड बाय कहने वाली हैं और अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी होने वाली हैं। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि हिना खान इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर भी डेब्यू करने वाली हैं। फिलहाल जो भी हो, फैशन के गलियारों में हिना खान एक नई फैशनीस्ता बन कर उभरी हैं और उनके इस अंदाज को देख कर उनके फैंस काफी खुश भी हैं।