तब्बू हाल ही में सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन में नजर आई थीं। फिल्म हर उम्र के लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसमें तब्बू के किरदार को भी लोगों की सराहना मिल रही है। वैसे तब्बू संजीदा किरदार के साथ लाइट कैरेक्टर को भी बखूबी परदे पर दर्शाती हैं। तब्बू अदाकारी में तो माहिर हैं ही, उनका स्टाइल भी काफी बेहतरीन हैं। अधिकतर जगहों पर तब्बू खुद को सिंपल रखना ही पसंद करती हैं। लेकिन उनकी सिंपलसिटी में भी एक ग्रेस होता है, जो उनके लुक को बेहद खास बनाता है।
अगर आप भी 45 की उम्र को पार कर चुकी हैं और खुद को ग्रेसफुली कैरी करना चाहती हैं तो आप तब्बू के अलग-अलग लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तब्बू के ऐसे एक नहीं, बल्कि कई आउटफिट हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगे और आप उन्हें केजुअल्स से लेकर पार्टी तक आसानी से पहन सकती हैं। तो चलिए देखते हैं तब्बू के अलग-अलग लुक्स-
इसे जरूर पढ़े: स्टाइलिश दिखने के लिए ग्लैमरस एक्ट्रेस तब्बू के इन 5 लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
View this post on Instagram
शार्ट ड्रेस
अमूमन माना जाता है कि उम्र बढ़ने के बाद महिला को सूट या साड़ी ही पहननी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है। आप जींस से लेकर शार्ट ड्रेस तक भी पहन सकती हैं। बस, आपका पहनने का तरीका सही होना चाहिए। इस लुक में तब्बू ने शार्ट ड्रेस पहनी है। इस ब्लैक कलर के हाई नेक आउटफिट में साइड पर गोल्डन कलर को बेहद खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। अपने इस लुक में तब्बू ने हील्स पहनी है। वहीं मेकअप को तब्बू ने काफी सटल रखा है और हेयर्स में बन लुक अपनाया है। तब्बू का यह लुक यकीनन बेहद ग्रेसफुल है।
इसे जरूर पढ़े: ये Fruits हैं तब्बू की फिटनेस का राज़, जानिए क्या हैं इन फ्रूट्स में ख़ास
View this post on Instagram
व्हाइट आउटफिट
व्हाइट कलर इन दिनों काफी चलन में है और तब्बू ने भी यहां पर ऑल व्हाइट लुक रखा है। इस लुक में तब्बू ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है, जिसे उन्होंने व्हाइट कलर की पैंट के साथ टीमअप किया है। इस तस्वीर में तब्बू बेहद खूबसूरत पोज देते हुए नजर आ रही है। मेकअप में तब्बू ने न्यूड शेड को जगह दी है। ओपन हेयर लुक में तब्बू बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।
स्लीवलेस आउटफिट
तब्बू का यह लुक किसी को भी इंस्पायर करेगा। इस लुक में तब्बू ने tillabyaratrikdevvarman के Tripura Collection की गई organza skirt को बेहद ही यूनिक तरीके से कैरी किया है। जो देखने में pre-raphaelite painting की तरह लग रही है। इस लुक में तब्बू ने लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स रखा है। तब्बू के इस लुक को divyakdsouza ने स्टाइल किया है।
View this post on Instagram
ब्लैक आउटफिट
अगर आप ऑफिस में जा रही हैं या फिर किसी पार्टी में, तब्बू के इस स्टाइल को आप अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इस लुक में तब्बू ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट वी नेक टॉप के साथ लूज पैंट को टीमअप किया है। मेकअप को तब्बू ने काफी सटल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
View this post on InstagramChin up and smile! Photography @rahuljhangiani HMU @mehakoberoi,Styling @aasthasharma
व्हाइट एंड ऑरेंज लुक
तब्बू का यह लुक सिंपल होने के बावजूद उतना ही स्टाइलिश है। इस लुक में तब्बू ने व्हाइट शर्ट के साथ ऑरेंज पैंट को टीमअप करके पहना है। इसके साथ तब्बू ने ऑरेंज कलर की बेल्ट भी कैरी की है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में लाइट वेव्स लुक तब्बू पर काफी अच्छा लग रहा है।
इसे जरूर पढ़े: इन जगहों पर घूमने के लिए तब्बू कमाना चाहती हैं पैसे
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।