बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपना एक मुकाम हासिल कर लिया है। फिल्म शेरशाह के बाद से ही उन्हें दमदार एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। एक्टिंग के साथ-साथ कियारा को लोग उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस की लिए भी जीनते हैं। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल कियारा दोनों में ही बेहद स्टाइलिश दिखती हैं, ऐसे में कई फैंस उनके स्टाइलिश लुक्स को फॉलो भी करते हैं।
जल्द ही वेलेंटाइन डे आने वाला है, हर कोई इस दिन पर अपने पार्टनर से स्पेशल कॉम्प्लीमेंट पाना चाहता है। लोग अलग-अलग तरीकों से अपने स्पेशल वन को प्यार जताते हैं और एक दूसरे से प्यार भरे वादे करते हैं। इस मौके पर लोग डेट पर जाने का मन बनाते हैं, जिसके लिए खूबसूरत आउटफिट की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप अपने इस दिन को खास बनाना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी के इन स्टाइलिश लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो आइए नजर डालते हैं कियारा के खूबसूरत आउटफिट्स पर-
ऑल पिंक से साथ खुद को करें स्टाइल-
पिंक या रेड कलर वेलेंटाइन डे के लिए सबसे खास माना जाता है। ऐसे में आप अपने इस खास मौके पर कियारा के इस ऑल पिंक लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि कियारा ने इस लुक में रफल पिंक क्रॉप टॉप पहना है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। क्रॉप टॉप के साथ कियारा ने मैचिंग स्कर्ट पहनी है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है। इस स्टाइलिश आउटफिट के साथ कियारा ने कैट आई सनग्लासेस कैरी किया है, जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
टिप्स-
- इस तरह की ड्रेसेस के साथ स्नीकर्स बेहद स्टाइलिश लगते हैं, इसलिए आप इस लुक के साथ स्नीकर्स कैरी कर सकती हैं।
ऑल व्हाइट में स्टाइलिश लुक-
व्हाइट कलर आंखों को बेहद खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप इस खास दिन पर व्हाइट कलर के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इस लुक में कियारा ने व्हाइट कलर का क्रॉप-टॉप स्टाइल किया है, वहीं व्हाइट टॉप के साथ कियारा ने मॉम फिट डेनिम कैरी किया है। इस सिंपल ड्रेस के साथ कियारा ने गोल्डन कलर के हूप्स, चेन और रिंग्स पहनी हैं। फुट वियर की बात करें तो कियारा ने अपने इस आउटफिट के साथ ऑरेंज कलर की नियॉन हील्स को स्टाइल किया है। इस लुक में कियारा सिंपल के साथ-साथ एलिगेंट नजर आ रही हैं।
टिप्स-
- आप चाहें तो सैंडल की जगह स्नीकर्स भी स्टाइल कर सकती हैं, इससे आप और भी ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करेंगी।
- मॉम फिट जींस के अलावा इस तरह के आउटफिट के साथ स्ट्रेट या हाई वेस्ट लूज जींस भी स्टाइल कर सकती हैं।
डेनिम जंपसूट में दिखें स्टाइलिश-
आजकल जंपसूट काफी ट्रेंड में हैं, ऐसे में आप अपनी डेट पर डेनिम जंपसूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कियारा का यह जंपसूट ऊपर से बॉडी हगिंग है और बॉटम से फ्लेयर्ड है, जिस वजह से यह जंपसूट डिफरेंट और स्टाइलिश नजर आ रहा है। कियारा ने इस जंपसूट के साथ स्नेक बेल्ट को कैरी किया जो उनके लुक को डिफरेंट बना रहा है। मेकअप की बात करें तो कियारा ने इस लुक के लिए न्यूड मेकअप किया हैं, वहीं कानों में सिंपल हूप्स के साथ कियारा ने अपने इस स्टाइलिश लुक को पूरा किया है।
टिप्स-
- इस तरह के आउटफिट के साथ हमेशा हील के फूट वियर स्टाइल करें।
- अगर आपका जंपसूट फ्लेयर नहीं है तो आप स्नीकर्स भी कैरी कर सकती हैं।
- आप चाहें तो इस तरह के आउटफिट के साथ हाई पोनी और भी ज्यादा स्टाइलिश नजर आएगी।
सिंपल साड़ी के साथ भी कर सकती हैं खुद को स्टाइल-
अगर शादी के बाद आपका पहला वेलेंटाइन डे है, तो साड़ी आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसलिए आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ-साथ ट्रेडिशनल ऑउटफिट भी स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस लुक में कियारा ने ऑफ व्हाइट कलर की फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल किया है, जो सिंपल होने के साथ-साथ स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आ रही है। इस साड़ी की खासियत यह है कि यह हैंड एमब्रॉइ़डेड साड़ी है, जिसमें बड़ी बारीकी से थ्रेड वर्क किया गया है। साड़ी के साथ कियारा ने क्रॉसेट स्टाइल का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल किया है, जिसमें बेहद बारीक स्ट्रैप दिया गया है। साड़ी के साथ कियारा ने ब्लू और गोल्डन कलर के खूबसूरत इयरिंग्स कैरी किए हैं। आप चाहें तो कियारा कि इस खूबसूरत साड़ी से इंस्पिरेशन लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
टिप्स -
- इस तरह की नेकलाइन के साथ हैवी नेक पीस बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप चाहें तो अपनी साड़ी के साथ नेक पीस कैरी कर सकती हैं।
- हेयर स्टाइल की बात करें तो आप सिंपल बन के साथ भी अपने इस लुक को पूरी तरह से कम्पलीट कर सकती हैं।
Recommended Video
सिंपल कुर्ती के साथ भी हो सकती हैं तैयार-
अगर आप ओल्ड स्कूल गर्ल हैं और डेट पर सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आप कुर्ती के साथ भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं। कियारा ने इस लुक में पीले कलर के चिकन कढ़ाई वाले कुर्ते के साथ खुद को स्टाइल किया है, वहीं कुर्ती के साथ कियारा ने व्हाइट कलर का प्लाजो पहना है। यह किसी भी डेट पर जाने के लिए बेहद सिंपल और खूबसूरत आउटफिट हो सकता है। कियारा ने इस आउटफिट के साथ बहुत ही खूबसूरत झुमके कैरी किए हैं। आप चाहें तो इस सिंपल लुक के साथ खुद को स्टाइल करके बेहद एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
टिप्स -
- इस तरह के आउटफिट पर खुले बाल रख सकती हैं, वहीं जूड़ा बनाना भी एक बेहतर ऑप्शन है।
- आप चाहें तो ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को अपने इस आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
तो ये थे कियारा आडवाणी के बेहद खूबसूरत लुक्स, जिन्हें आप किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।