करिश्मा कपूर भले ही अब बॉलीवुड फिल्मों में कम आती हैं, लेकिन उनके फैशन और स्टाइल के लोग आज भी फैन हैं। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल ड्रेस सभी में करिश्मा खुद को एक नया लुक देती हैं। कभी-भी कोई नई ड्रेस ट्राई करने में करिश्मा नहीं कतराती हैं और हर ड्रेस को एक स्टेटमेंट देती हैं। करिश्मा कपूर के इंस्टाग्राम से पता चलता है कि उनके वॉरड्रोब में हर तरह ड्रेस है, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जरूरी नहीं कि आपको वेडिंग, कॉकटेल या किसी भी पार्टी के लिए नई ड्रेस खरीदने पड़े, अपनी किसी भी ड्रेस को आप करिश्मा की तरह स्टाइल कर सकती हैं।
ग्रीन एंब्रॉयडरी साड़ी
अब शादी के फंक्शन हों और ट्रेडिशनल ड्रेस न पहनी जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। करिश्मा कपूर को जितनी वेस्टर्न ड्रेस पसंद हैं, उतनी ही ट्रेडिशनल ड्रेस भी अच्छी लगती हैं। करिश्मा कपूर ने इस फोटो में ऑफ-व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन कलर की हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। करिश्मा ने इस साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज पहना है और बीड्स इयरिंग व नेकपीस स्टाइल किए हैं।
रेड बॉडीकॉन ड्रेस
बॉडीकॉन ड्रेस का ट्रेंड बॉलीवुड में काफी चल रहा है और लड़कियां भी इस फैशन को काफी पसंद कर रही हैं। अगर बात आती है, कॉकटेल पार्टी की तो आपको एक सिंपल और स्टाइलिश ड्रेस कैरी करनी चाहिए। अगर आप भी आने वाले दिनों में कॉकटेल पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं, तो करिश्मा कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। करिश्मा कपूर ने रेड कलर की सिंपल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जिसके साथ मैचिंग हाई हील्स कैरी की हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण के इन बेस्ट विंटर लुक्स को फॉलो कर बनें स्टाइलिश
स्ट्रिप डिजाइन टॉप एंड स्कर्ट
एथनीक लुक का फैशन आजकल सभी को पसंद है और करिश्मा कपूर ने भी इस लुक को कैरी किया है। ब्लैक कलर के टॉप और स्कर्ट पर नेट में स्ट्रिप डिजाइन दिया गया है, जो दिखने में काफी आरामदायक लग रहे हैं। करिश्मा ने इसे एथनीक लुक देने के लिए सिल्वर इयरिंग पहने हैं और ब्लू काजल अप्लाई किया है। लो पोनीटेल और वेवी हेयर के साथ करिश्मा का लुक परफेक्ट दिख रहा है।
सिल्क कुर्ती और शरारा
सिल्क फैब्रिक दिखने में एक रॉयल लुक देता है, जिसकी ड्रेस किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती हैं। करिश्मा कपूर ने सिल्क की लॉन्ग कुर्ती के साथ शरारा कैरी किया है, जिसमें गोल्डन प्रिंट दिया गया है। सूट को हाईलाइट करने के लिए दुपट्टा सिंपल रखा गया है और उसमें गोल्डन बॉर्डर दिया गया है। करिश्मा कपूर ने गोल्डन इयरिंग और मांगटीका के साथ पोटली बैग कैरी किया है। इस तरह की ड्रेस आप हल्दी या मेहंदी में पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: दुल्हन की हल्दी सेरेमनी के लिए पीले लहंगे के 5 लेटेस्ट डिजाइंस
व्हाइट एंब्रॉयडरी ड्रेस
करिश्मा कपूर ने व्हाइट कलर की लॉन्ग कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनी है, जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। फुल स्लीव्स कुर्ती और सिंपल स्टर्क के साथ करिश्मा कपूर ने सिल्वर बैंगल्स कैरी किए हैं। सिंपल बन हेयरस्टाइल और इयरिंग के साथ करिश्मा कपूर परफेक्ट दिख रही हैं। इसके अलावा करिश्मा कपूर ने ब्राउन स्मोकी आई लुक कैरी किया है।
Recommended Video
जंपसूट विद फ्लेयर लुक
जंपसूट लुक आखिर किसे पसंद नहीं आता है? करिश्मा कपूर ने इस फोटो में रेड कलर का जंपसूट पहना है, जिसमें वन शोल्डर डिजाइन दिया गया है और एक तरह फ्लेयर दी गई है। यह जंपसूट दिखने में क्लासी लग रहा है और करिश्मा ने इसके साथ गोल्डन इयरिंग कैरी किए हैं। इस तरह की ड्रेस आप ऑफिस पार्टी या रिसेप्शन में पहन सकती हैं और ये आपको एक सिंपल लुक देगी। (कुछ इस तरह पहनें जंपसूट, दिखेंगी बेहद गार्जियस)
प्रिंटिड शरारा और सिंपल कुर्ती
संगीत और मेहंदी फंक्शन में सुंदर दिखने के लिए हम अलग-अलग शेड्स चुनते हैं, लेकिन इस बार आप पिंक कलर को भी एड कर सकती हैं। करिश्मा कपूर ने पिंक कलर की सिंपल कुर्ती के साथ व्हाइट प्रिंटिड शरारा और दुपट्टा कैरी किया है। इस लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए करिश्मा कपूर ने गोल्डन इयरिंग और ब्लैक बिंदी कैरी की है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: instagram