अगस्त के आखिरी हफ्ते में बॉलीवुड सेलेब्स ने हमें अपने स्टाइल से इम्प्रेस किया। करीना कपूर ब्लैक ट्यूब ड्रेस में दिखीं जो बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं और साथ ही साथ बॉलीवुड की बेबी डॉल यानी सनी लियोनी भी दो बार स्पॉट की गईं। सनी लियोनी का समर ड्रेस लुक तो वाकई बहुत अच्छा लगा। उस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। यही नहीं इस हफ्ते रकुल प्रीत सिंह और स्वरा भास्कर भी अपने कैजुअल लुक में नजर आईं। इसी के साथ आशा पारेख और वहीदा रहमान भी अपने एवरग्रीन साड़ियों में काफी जंच रही थीं।
HZ Weekly Fashion Digest: इस हफ्ते करीना कपूर से लेकर सनी लियोनी तक, ये Divas दिखीं सबसे स्टाइलिश
अगस्त के आखिरी हफ्ते में बॉलीवुड डीवाज ने दिखाया स्टाइल। अपने बेहतरीन लुक्स से किया इम्प्रेस।
Disclaimer