करीना कपूर खान का मैटरनिटी स्टाइल हमेशा ही सबसे खास रहा है। अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना हमेशा अप टू डेट रहती थीं। हालांकि, कई बार उनपर किम कार्दर्शियन का मैटरनिटी फैशन कॉपी करने के इल्जाम लगते रहे हैं, लेकिन फिर भी करीना का स्टाइल तो लाजवाब है। करीना एक के बाद एक ऐसे कपड़ों में स्पॉट की जा रही हैं जो उनका अलग स्टाइल दिखा रहे हैं। आज इस वीडियो में हम आपको करीना का ऐसा ही एक स्टाइल दिखाने जा रहे हैं।
करीना का मैटरनिटी फैशन है कुछ खास, व्हाइट ड्रेस में दिखा अलग अंदाज़
करीना कपूर का मैटरनिटी स्टाइल बहुत खास है और हम आपको आज उनके एक ऐसे ही अलग लुक के बारे में बताने जा रहे हैं।
Disclaimer