Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    करीना, आलिया और सोनम के स्टाइलिश अवतार से लेकर श्रद्धा के सिंपल अवतार तक ये हैं एयरपोर्ट लुक्स ऑफ द वीक

    इस वीक एयरपोर्ट पर हमें एक तरफ दिखा करीना कपूर खान और आलिया भट्ट का स्टाइलिश अवतार तो दूसरी तरफ था श्रद्धा कपूर का सिंपल लुक। इसके अलावा माधुरी दीक्षि...
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Editorial
    Published - 14 Apr 2019, 15:58 ISTUpdated - 14 Apr 2019, 16:10 IST
    ap look of celeb main

    इस वीक एयरपोर्ट पर हमें एक तरफ दिखा करीना कपूर खान और आलिया भट्ट का स्टाइलिश अवतार तो दूसरी तरफ था श्रद्धा कपूर का सिंपल लुक। इसके अलावा माधुरी दीक्षित, स्वरा भास्कर और सोनाली बेंद्रे भी दिखाई दीं, देखिए पूरी लिस्ट-   

    1आलिया भट्ट

    instagram.com(yogenshah_s)
    alia ap look of celeb inside

    लाइट पिंक कलर की इस लॉन्ग ड्रेस को आलिया भट्ट ने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से मैचिंग जैकेट के साथ कैरी किया है। मैचिंग हैण्ड बैग और मैचिंग शूज़ भी उनके इस स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे। हमें आलिया का नो मेकअप लुक और ग्लासेज़ भी बहुत अच्छे लगे।

    2श्रद्धा कपूर

    instagram.com(yogenshah_s)
    shraddha ap look of celeb inside

    सिंपल ग्रीन प्रिंटेड कुर्ती के साथ व्हाइट चूड़ीदार और कोल्हापुरी स्टाइल चप्पल मैच करते हुए श्रद्धा कपूर का एयरपोर्ट लुक भी हमें बहुत अच्छा लगा। खुले बाल, नो मेकअप, छोटी सी बिंदी और कानों में झुमकों के साथ श्रद्धा बहुत सुन्दर लग रही थीं।

    3माधुरी दीक्षित

    instagram.com(yogenshah_s)
    madhuri ap look of celeb inside

    सिंपल और कम्फर्ट आयर स्टाइलिश लुक में माधुरी दीक्षित ने भी इस वीक हमें अपने एयरपोर्ट लुक से इम्प्रेस किया। ब्लू डेनिम जीन्स के साथ उन्होंने मैच किया फ्रिल्स डिटेलिंग का ब्लू एंड व्हाईट टॉप। हाथ में ब्राउन बैग और पैरों में ब्राउन हील्स में वो बहुत अच्छी लग रही थीं।

    4करीना कपूर खान

    instagram.com(yogenshah_s)
    kareena ap look of celeb inside

    करीना कपूर खान भी एयरपोर्ट पर अपने ब्लू ब्रॉड लेंथ के डेनिम पैंट्स के साथ पिंक कलर के शर्ट में बेहद स्टाइलिश नज़र आईं। खुले बाल, ब्राउन सनग्लासेज़ और ब्राउन बैग भी उनके एयरपोर्ट लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। बिना मेकअप के भी बेबो किसी से कम नहीं लग रहीं।

    5सोनाली बेंद्रे

    instagram.com(yogenshah_s)
    sonali ap look of celeb inside

    ऑल व्हाइट गेटउप के साथ डेनिम का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा होता है। और हाल ही में सोनाली हमें व्हाईट लूज़ पैंट्स, व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम जैकेट कैरी करते हुए दिखाई दीं। मल्टी कलर के शूज़ लाइट कलर का बैग भी सोनाली ने कैरी किया है।

    6सोनम कपूर

    instagram.com(yogenshah_s)
    sonam ap look of celeb inside

    खूबसूरत प्रिंटेड ऑफ व्हाइट कलर के plazo पैंट्स के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स के क्रॉप में सोनम बहुत ही अच्छी लग रही हैं। कम्फर्ट और और स्टाइल यह कॉम्बिनेशन काफी इम्प्रेसिव है। राउंड शेप्ड ब्लैक ग्लासेज़ और ब्लैक स्लिंग बैग भी सोनम के एयरपोर्ट लुक का हिस्सा हैं।

    7स्वरा भास्कर

    instagram.com(yogenshah_s)
    swara ap look of celeb inside

    स्वरा भास्कर इस वीक एयरपोर्ट पर इस इंडियन स्टाइल के आउटफिट में दिखीं। इस ऑल ब्लैक अवतार को स्वरा ने हाई बन और लॉन्ग ईयर रिंग्स के साथ आकिरी किया जो बहुत अच्छा लग रहा था। स्वरा ने इस लुक को परफेक्ट और स्टाइलिश बनाया डार्क रेड कलर के शूज़ के साथ।