करीना कपूर और सैफ अली खान दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। ऐसे में हम एक नजर करीना कपूर की पहली प्रेग्नेंसी पर डालते हैं। 2016 में करीना ने अपने मटर्निटी फैशन को बहुत ही यूनीक स्टाइल फॉलो किया था। जहां करीना ने अधिकतर ब्लैक कलर को अपना साथी बनाया था वहीं उन्होंने कैजुअल लुक से लेकर रेड कार्पेट फैशन तक बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए हैं। आज हम आपको उनके मटर्निटी फैशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
1ऑफ शोल्डर लुक-

करीना ने अपने मटर्निटी वियर में ऑफ शोल्डर लुक को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया था। स्वपनिल शिंदे द्वारा डिजाइन की गई ऑफ शोल्डर बेबी पिंक मटर्निटी ड्रेस में करीना काफी अच्छी लग रही हैं।
2रेड कार्पेट रेडी स्पाइक्स-

करीना कपूर खान ने एक इवेंट में फिलिप प्लेन (Philipp Plein) द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी। ये स्पाइक्स वाली ड्रेस यकीनन करीना के मटर्निटी फैशन को रेड कार्पेट रेडी बनाती है।
3साड़ी लुक वाली मैक्सी ड्रेस-

मैक्सी ड्रेसेस प्रेग्नेंसी के समय बहुत ही कंफर्टेबल होती हैं और करीना कपूर ने इस बात को साबित किया है कि उनका मटर्निटी फैशन गेम बहुत ही आगे है। एक इवेंट में करीना ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी लुक वाली मैक्सी ड्रेस पहनी थी। यकीनन ये कुछ डिफरेंट है।
4लहंगे में बेबो-

करीना कपूर उन सेलेब्स में से एक हैं जो खुद को चैलेंज करने से हिचकिचाती नहीं हैं। करीना कपूर ने एक फैशन शो में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। इस वक्त बेबो हर इवेंट में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती थीं।
5रेड ड्रेस में मटर्निटी फैशन-

करीना कपूर ने लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स में गौरी और नैनिका द्वारा डिजाइन की हुई रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी जिसमें केप (Cape) स्लीव्स थीं। ये ड्रेस काफी स्टाइलिश लग रही थी और बेबो का मटर्निटी ग्लो इसमें दिख रहा था।
6करीना की प्लंजिंग नेकलाइन-

करीना कपूर ने प्लंजिंग नेकलाइन वाली ब्लैक लेस मैक्सी ड्रेस भी पहनी थी। मनीश मल्होत्रा के 50वें जन्मदिन की पार्टी में करीना इस लुक में नजर आईं थीं। करीना का ये गेटअप काफी बोल्ड था। आमतौर पर महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे गेटअप से बचती हैं, लेकिन हमारी बेबो किसी से कम नहीं हैं।
7कैजुअल एयरपोर्ट लुक-

करीना कपूर खान ने अपने मटर्निटी लुक में कई सारे कैजुअल ड्रेसेस को शामिल किया था। उनमें से एक था ये यलो जैकेट और व्हाइट चेक ड्रेस वाला लुक। Eka gingham डिजाइनर लेबल की ये ड्रेस बेबो पर बहुत अच्छी लग रही है। उन्होंने अपना लुक व्हाइट स्नीकर्स और सनग्लासेस से पूरा किया है।
8करीना का स्टाइलिश लुक-

ग्लोबल सिटिजन मीट इवेंट में करीना कपूर ने केज्ड सैंडल के साथ ब्लैक स्लिप ड्रेस और सिल्क कोट पहना हुआ था। उन्होंने इस लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों में पोनीटेल बनाई हुई थी। वैसे आपको बता दें कि ये लुक करीना ने किम कार्दर्शियन के मटर्निटी स्टाइल से कॉपी किया था। पर करीना ने इसे बहुत स्टाइलिश तरीके से कैरी किया और यकीनन हम उनके लुक के फैन हो गए।
9करीना का मटर्निटी शरारा-

करीना कपूर ने अपने मटर्निटी फैशन में शरारा भी शामिल किया है। बेगम पटौदी ने अपने स्टाइल गेम को ऊपर रखते हुए सुक्रिती एंड आकृति फैशन लेबल का शरारा पहना। यकीनन करीना ने अपने प्रेग्नेंसी आउटफिट्स में ब्लैक रंग को खास अहमियत दी है।
10कॉफी विद करण में करीना-

करीना कपूर ने कॉफी विद करण के पांचवे सीजन में स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ब्लैक मैक्सी ड्रेस पहनी थी। इसके साथ उन्होंने हेवी नेकलेस भी पहना था जो उनके लुक को पूरा कर रहा था। यकीनन ये लुक काफी स्मार्ट लग रहा था।
11 कैजुअल आउटिंग-

ऐसा नहीं है कि करीना ने स्टाइलिश ड्रेसेस और रेड कार्पेट रेडी लुक ही लिया है। करीना ने कैजुअल आउटिंग के समय मरून चेक्स वाली शर्ट भी पहनी थी जो बहुत ही कंफर्टेबल लग रही है। करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करते समय कुछ ऐसी दिख रहीं थीं।
यकीनन करीना के मटर्निटी फैशन से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।