रोका से लेकर पग फेरा तक कंगना से लें बेस्ट ब्राइडल आउटफिट्स इंस्पिरेशन

कंगना रनौत के फैशन सेंस का हर कोई दीवाना है। आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर लुक्स के लिए कंगना के वॉर्डरोब से कुछ आउटफिट्स चुरा सकती हैं।
Hema Pant
  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 25 Feb 2022, 15:02 IST

कंगना रनौत की एक्टिंग और फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक कंगना हर अवतार में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इसके साथ ही वेडिंग सीजन चल रहा है ऐसे में हर दुल्हन चाहेगी कि वह अपनी शादी के हर फंक्शन में सबसे अलग और खास दिखे। ऐसे में अगर आप ब्राइड बनने जा रही हैं और कुछ बेहतरीन आउटफिट्स की तलाश में हैं तो आप कंगना रनौत से बेस्ट ब्राइडल आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं या उनके लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।

1 रोका सेरेमनी

आप अपनी रोका सेरेमनी के लिए नेट की साड़ी पहन सकती हैं। खासतौर पर अगर आपको पेस्टल कलर पसंद है तो आप कंगना की ही तरह पाउडर ब्लू कलर की साड़ी पहन सकती हैं और साड़ी को डिफरेंट टच देने के लिए इसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज पहन सकती हैं। इस साड़ी लुक में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। 

2 सगाई

अगर आप अपनी सगाई पर कुछ भारी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप कंगना की तरह डल मिंट कलर का लाइट वेट लहंगा पहन सकती है। इस लहंगे के साथ खुले बाल, चोकर और छोटे से ईयरिंग्स पहनें और यकीन मानें आप किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी।साथ ही आजकल पेस्टल कलर्स काफी ट्रेंड में है। इसलिए इस कलर का लहंगा आप पर बेहद खूबसूरत लगेगा। 

 

3 संगीत फंक्शन

इस बार अपने संगीत फंक्शन में साड़ी और लहंगे को छोड़ कुछ नया ट्राई करें। आप अपने संगीत फंक्शन में कंगना की तरह स्ट्रेट कुर्ता पजामा पहन सकती हैं। इस तरह के कुर्ता और पजामा ज्यादातर लड़कियों पर अच्छा लगता है। लुक को और भी ब्यूटीफल बनाने के लिए आप बालों में गुलाब का फूल लगाएं और सिंपल मेकअप करें।

4 मेंहदी फंक्शन

अगर आप अपने मेहंदी फंक्शन में सिंपल के साथ-साथ एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इसके लिए आप कंगना के इस मल्टी कलर्ड साड़ी लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। मल्टी कलर साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनें और इसके साथ बन या खुले बाल रखें। 

5 हल्दी फंक्शन

हल्दी फंक्शन में पीले कपड़े पहनने की परंपरा चली आ रही है और अगर आप भी हल्दी के दिन येलो आउटफिट पहनना चाहती हैं तो कंगना की तरह फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग कुर्ता पहनें। इस कुर्ते में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। हम सभी जानते हैं कि इस फंक्शन में दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है तो ऐसे में आपको लाइट मेकअप करना चाहिए और आप झुमके और सिंपल ब्रेड के साथ आप अपने लुक को खास बना सकती हैं। 

6 कॉकटेल पार्टी

कॉकटले पार्टी वेडिंग सेरेमनी का सबसे फन लविंग पार्ट है और हर दुल्हन चाहेगी कि वह अपनी कॉकटले पार्टी में कुछ धमाकेदार पहनें। ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट आउटफिट की तलाश में हैं तो आप कंगना की तरह ट्यूब कॉर्सेट ब्लाउज के साथ अपनी मनपसंद की साड़ी पहन सकती हैं। अपने कॉकटेल पार्टी लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप और गले में नेकलेस पहनें।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के इन ब्राइडल लुक्स से लें इंस्पिरेशन

7 वेडिंग डे

शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। ऐसे में हर लड़की की चाहत होती है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खास और अलग दिखे। अपने वेडिंग लुक के लिए आप कंगना रनौत के वॉर्डरोब से कुछ आउटफिट्स चुरा सकती हैं। इस बार अपनी शादी के दिन टोमैटो रेड कलर का लहंगा पहनें और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मांगटीका और नेकलेस के साथ सिंपल मेकअप करें। 

इसे भी पढ़ें: कांजीवरम से लकेर शिफॉन तक की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं कंगना

8 रिसेप्शन पार्टी

आप रिसेप्शन पार्टी में कंगना की तरह ही कुछ यूनिक लुक क्रिएट सकती हैं। इस बार रिसेप्शन पार्टी में लाल रंग के लंहगे के बजाय कलरफुर लहंगा पहनें। हालांकि, कलर कॉन्ट्रास्ट का भी ध्यान रखें। कलरफुल लहंगा आपके रिसेप्शन पार्टी लुक को एक दम बदल देगा और आप एकदम राजकुमारी की तरह दिखेंगी। (बेस्ट फ्लोरल लंहगा कलेक्शन देखें)

9 पग फेरा

शादी के बाद पग फेरे की रस्म होती है। इस रस्म में दुल्हन को उसका भाई लेने आता है। ऐसे में फग फेरे के दिन अगर आप कुछ हल्का और सुपर क्लासी आउटफिट पहनना चाहती हैं तो आपको वेलवेट का लहंगा पहनना चाहिए। वेलवेट का लहंगा देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और इस तरह के लंहगे भारी भी नहीं होते हैं। ऐसे में आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram.Com

Disclaimer