इस वीक हमें एयरपोर्ट पर दिखा बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ का फॉर्मल सूट का कैज्यूअल लुक! कुछ एक्ट्रेस सने मैचिंग सूट को बनाया अपना एयरपोर्ट लुक तो कुछ ने मिलिट्री प्रिंट को किया फ्लॉन्ट।
Read more: कैटरीना का नो मेकअप लुक और कंगना, करीना का स्वैग, ऐसा था इस हफ्ते का एयरपोर्ट लुक
कंगना रनौत एयरपोर्ट पर व्हाइट स्ट्रिप के ब्लैक सूट पैंट्स में नज़र आईं। व्हाइट इनर टॉप, ब्लैक पंप्स और बालकक शेड्स के साथ कंगना ने इस लुक को स्टाइलिश और फॉर्मल दोनों टच दिया। हाथ में गूची बैग और बालों की सिंपल पोनी टेल और नो मेकअप लुक भी कंगना के एयरपोर्ट लुक का हिस्सा था
एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी एयरपोर्ट पर मैचिंग सूट इस ट्रेंड को फॉलो करती नज़र आईं। अथिया ने लाइट न्यूड कलर के पैंट्स और मैचिंग कोर्ट स्टाइल जैकेट को बालकक एंड व्हाइट चेक्स प्रिंट के क्रॉप टॉप के साथ मैच किया जो कि बहुत ही स्टाइलिश चॉइस है। ट्रांसपरेंट फ्लैट्स और लाइट मेकअप में अथिया बहुत ही अच्छी लग रही थीं।
कियारा अडवाणी भी मैचिंग सूट में दिखाई दीं जो उन पर बहुत सूट हो रहा था। व्हाइट पैंट्स और प्लेन व्हाइट लॉन्ग जैकेट को उन्होंने मैच किया सिंपल बॉडी फिट स्काय ब्लू क्रॉप टॉप के साथ। लाइट कलर के फुटवियर, सिल्वर बैग और लाइट मेकअप के चेहरे पर ब्लैक ग्लास्सेज़ उन पर बहुत सूट हो रहे थे!
मैचिंग सूट नहीं, मगर मैचिंग ट्रैक पैंट और सूट में दिखीं आलिया भट्ट। ब्लैक एंड व्हाइट के इस मैचिंग ट्रैक सूट में आलिया बेहद कम्फर्टेबल नज़र आ रही हैं। सिंपल ब्लैक सैंडल्स, हाथ में जूट का कैरी बैग और नो मेकअप में भी आलिया बेहद सुन्दर दिख रही हैं।
ब्लू जम्पसूट में दिखीं जैकलिन फर्नांडिस! डार्क ब्लू कलर के इस जम्पसूट को जैकलिन ने रेड लिपस्टिक, ग्रीन घडी, व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक कैट-शेप्ड शेड्स के साथ कैरी किया। हाई पोनी टेल और हाथ में किताब, जैकलिन का एयरपोर्ट लुक बहुत ही स्टाइलिश और कम्फर्टेबल नज़र आ रहा है।
मिलिट्री प्रिंट्स कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होते और इसे फॉलो करती नज़र आईं कैटरीना कैफ! कटरीना ने मिलिट्री प्रिंट के जैकेट को ब्लैक टी शर्ट, ब्लैक लूज़ पैंट्स और ब्लैक शूज़ के साथ कैरी किया। काला चश्मा और खुले बाल कटरीना पर बहुत अच्छे लग रहे हैं।
मिलिट्री प्रिंट में हमें सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई दीं। मिलिट्री प्रिंट के शॉर्ट ट्रैक पैंट्स के साथ सोनाक्षी ने मैच किया ब्लैक बॉडी फिट क्रॉप टॉप और लॉन्ग जैकेट। इस लुक को और कैज्यूअल बनाने के लिए उन्होंने व्हाइट शूज़ और ब्लैक ग्लासेज भी लगाए।
Read more: सोहा का साड़ी स्टाइल और अनुष्का और आलिया के जैकेट्स थे इस वीक के एयरपोर्ट लुक का हिस्सा