जन्नत जुबैर इंटरनेट सेंशन हैं। उन्होनें बेहद छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। आज वह इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम है। अच्छी एक्टिंग के साथ ही उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। जन्नत वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक हर लुक में रॉक करना जानती हैं। आप भी उनसे वेस्टर्न आउटफिट्स के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डीजे नाइट पार्टी से लेकर इवनिंग डेट तक जन्नत जुबैर के हर लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको उनके बेस्ट वेस्टर्न आउटफिट्स दिखाएंगे, जिन्हें आप आसानी से वियर कर सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं जन्नत जुबैर के बेस्ट वेस्टर्न आउटफिट्स लुक्स पर।
1डिस्को जंपसूट

अगर आप नाइट पार्टी का प्लान कर रही हैं तो आप जन्नत जुबैर के इस डिस्को जंपसूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। क्योंकि नाइट पार्टी के लिए शिमरी लुक बेस्ट माना जाता है। इसलिए आप भी कुछ इसी तरह का जंपसूट कैरी कर सकती हैं। इस तरह के जंपसूट लुक के साथ आप शिमरी आई मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं। स्टेटमेंट ईयरिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट करें।
2व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ इवनिंग डेट पर जा रही हैं तो आपके लिए व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस एकदम बेस्ट ऑप्शन होगा। बॉडीकॉन ड्रेस फैशन ट्रेंड में भी है। इसलिए आप बिना किसी कंफ्यूजन के इस तरह की ड्रेस वियर कर सकती हैं। परफेक्ट लुक के लिए व्हाइट ड्रेस के साथ व्हाइट हील और लाइट मेकअप करें।
3ग्रीन को-ऑर्ड पैंट टॉप

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आप पैंट टॉप लुक कैरी कर सकती हैं। अगर आपका प्लान अपने फ्रेंड्स के साथ लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में जाने का है तो कुछ इस तरह का सेम कलर को ऑर्ड सेट पहनें। इस आउटफिट के साथ कर्ल हेयर और डूई मेकअप करें।
4ब्रालेट टॉप एंड जींस

सिंपल लुक के लिए सबसे बेस्ट आउटफिट जींस और टॉप होता है। ब्रालेट टॉप का फैशन ट्रेंड में है। ऐसे में आप जींस के साथ ब्रालेट कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक सिंपल के साथ-साथ अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस आउटफिट के साथ स्लिंग बैग और हील कैरी करें। लुक को परफेक्ट बनाने के लिए लाइट मेकअप के साथ खुले बाल या टॉप नॉट बन बनाएं।
5स्लिट सीक्वेन गाउन

गाउन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। खासतौर पर स्लिट गाउन। स्लिट सीक्वेन गाउन आपके लुक को पूरा चेंज कर देगा। कॉकटेल पार्टी के लिए स्लिट गाउन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। सीक्वेन स्लिट गाउन के साथ शिमरी मेकअप करें। हेयरस्टाइल में आप कर्ल हेयर रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: वेडिंग सीजन में एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी के इन बेस्ट एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन
6वन शोल्डर ड्रेस

वन शोल्डर ड्रेस देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। जन्नत जुबैर इस ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। अगर आप लंच डेट पर जा रही हैं और कंफ्यूज हैं कि ऐसा क्या पहना जाए जिसमें आप एकदम परफेक्ट दिखे? ऐसे में आप लंच डेट के लिए कुछ इसी तरह का फ्लोरल प्रिंट वन शोल्डर ड्रेस वियर कर सकती हैं। वन शोल्डर गाउन के साथ बन हेयरस्टाइल बनाएं और स्ट्रैप हील पहनें।
इसे भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं यह बॉलीवुड दीवाज, देखें तस्वीरें
7डांगरी

अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ बाहर आउटिंग के लिए जा रही हैं तो डांगरी पहनें। डांगरी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग कलर का टॉप पहनें। फंकी और कूल लुक के लिए आप डांगरी का बकल ओपन कर सकती हैं। डांगरी के साथ व्हाइट या ब्लैक शूज पहनें। पोनी और लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट करें। (डांगरी के साथ ये फुटवियर्स पहनें)
8डेनिम ड्रेस

डेनिम काफी ट्रेंडी आउटफिट है। अगर आप गर्ली लुक पाना चाहती हैं तो जन्नत जुबैर की तरह डेनिम ड्रेस पहनें। डेनिम ड्रेस आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों में मिल जाएगी। डेनिम ड्रेस के साथ फ्रेंच ब्रेड्स या टॉप नॉट हेयस्टाइल बनाएं। न्यूड मेकअप से अपने लुक को परफेक्ट बनाएं। (डेनिम ड्रेस कैरी करने के अलग-अलग तरीके)
9पैंट-सूट

ऑफिशियल इवेंट पार्टी या फिर ऑफिस वियर के लिए आप पैंट-सूट पहन सकती हैं। सिंपल लुक के लिए सेम कलर का पैंट-सूट पहनें। कुछ डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो आप प्रिंट पैंट सूट भी वियर कर सकती हैं। पॉइंटेड हील्स और हाई पोनी हेयरस्टाइल बनाएं। बोल्ड लिपस्टिक लगाकर लुक में बोल्डनेस एड करें।
10अटैच स्कर्ट एंड टॉप

अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा रही हैं तो स्कर्ट एंड टॉप एकदम परफेक्ट आउटफिट है। आपको मार्केट में तरह-तरह के अटैच स्कर्ट एंड टॉप मिल जाएंगे। लेकिन कलर कॉम्बिनेशन का खास ध्यान रखें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram