क्या आप उनमें से हैं, जो अपने मोटापे को छिपाने के लिए हमेशा अपने लुक को बड़े से पर्स, बैग, फाइल्स आदि से बिगाड़ देती हैं। बेली का दिखना हो सकता है आपको परेशान करे,लेकिन उसके लिए अपने पूरे लुक को खराब कर देना भी सही नहीं है। फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप पतली-दुबली ही हों, ऐसा भी जरूरी नहीं है।
हां, कुछ महिलाएं लेकिन अपनी टमी को लेकर कई बार शर्मिंदा होती हैं। अगर आप चाहती हैं कि बिना बैग या फाइल पकड़े आप कॉन्फिडेंट फील करें, तो बस आप खुद को स्टाइल करते हुए थोड़े से बदलाव कर सकती हैं। आपको यह समझना है कि टॉप्स, टी-शर्ट और शर्ट को किस तरह से पहने कि वह स्लिम फिगर का इल्यूजन क्रिएट करें।
आपकी मदद के लिए हम ऐसा ही एक आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसमें आपको कुछ शानदार स्टाइलिंग टिप्स बताएंगे। चलिए फिर बिना देरी किए जानें टॉप/टी-शर्ट में बेली छिपाने के खास 4 तरीके क्या हैं?
इसे भी पढ़ें : सूट, कुर्ती या साड़ी में कैसे छुपाएं पेट की चर्बी, ये आसान हैक्स करेंगे मदद
चौड़ी बेल्ट से छिपाएं बेली
आप जब भी कोई ऐसा टॉप पहनें जो आपको बम से थोड़ा और नीचे तक हो तो उस पर एक चौड़ी वेस्ट वाली बेल्ट लगाएं। इसे अपनी कमर पर लगाने यह आपके फ्रेम को एक स्ट्रक्चर देगी और आपके बल्ज को भी छिपाने में मदद करेगी। आप उन टॉप्स को भी पहन सकती हैं, जिनमें पहले से ही बेल्ट बनी आती है, ऐसे टॉप्स आपके वेस्ट से फिगर को स्लिम दिखाने में मदद करते हैं। बस ध्यान रखें कि बेल्ट बहुत ज्यादा टाइट न हो क्योंकि फिर वह मोटापे को अलग से शो करेगी (साड़ी के साथ स्टाइल करें ये बेल्ट्स )।
खुले बटन के साथ पहनें शर्ट
अगर आप शर्ट पहन रही हैं, तो ध्यान रखें कि वह आपकी गर्दन पर वी शेप क्रिएट करें। इसके अलावा वेस्ट से आपके हेम तक इनवर्टेड वी शेप बनें। सरल शब्दों में कहें तो अपनी शर्ट के कॉलर के 2 बटन छोड़े और फिर चेस्ट के पास के 2 बटन लगाएं और बाकी शर्ट को खुला छोड़ दें। यह आपकी वेस्ट को बड़ा दिखाने की बजाय छोटा दिखाएगा।
प्रिंट्स बेली छिपाने में करेंगे मदद
एक बात आपको हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि प्रिंट्स आपके लुक को एन्हांस करने में बहुत मदद करते हैं। यह छोटी लड़कियों को लंबा दिखा (छोटे कद की लड़कियों के लिए स्टाइलिंग टिप्स) सकते हैं और मोटी लड़कियों को पतला दिखाने में भी मदद करते हैं। आपको डेंस स्लिमिंग प्रिंट्स की शर्ट को पहनना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : लहंगे और साड़ी में दिखता है लटकता हुआ पेट तो ऐसे करें स्टाइलिंग
Recommended Video
टी-शर्ट या टॉप को टक करने से बचें
प्रोफेशनल वेयर के दौरान शर्ट्स और टी-शर्ट को पैंट या जीन्स के अंदर टक करने के लिए कहा जाता है। चूंकि आप अपने पेट को छिपाना चाहती हैं, तो ऐसा न करें। दरअसल, ऐसा करने से आपके बेली एरिया पर एक हॉरिजॉन्टल लाइन क्रिएट होती है, जो आपको मोटा और कद में छोटा भी दिखा सकती है। बेली पर टाइट टॉप, टी-शर्ट और शर्ट पहनने से बचें।
ये हैं वो 4 तरीके जिनकी मदद से आप अपने मोटापे को छिपाने में कामयाब हो सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और फैशन संबंधी ऐसे ही हैक्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Amazon, nykaa & walmartimages
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।