हर साल 15 अगस्त के आस-पास मार्केट में एक नया फैशन ट्रेंड देखने को मिलता है। अगर आप स्वतंत्रता दिवस को अलग तरह से मनाना चाहती हैं, लेकिन कन्फ्यूजन में हैं कि क्या पहनें और क्या नहीं, तो यहां हम आपको कुछ लेटेस्ट फैशनेबल आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी इस स्वतंत्रता दिवस खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सफेद, केसरिया और हरे रंग का कुछ ऐसा बनाएं कॉम्बिनेशन। इन तीन रंगों के आउटफिट से कैसे दिखे बिल्कुल अलग और स्टाइलिश यह जानने के लिए इस वीडियो को देंखे। इस वीडियो में कुछ ऐसे टिप्स दिये गए है जिन्हें अपनाकर आप स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन के लिए भी तैयार हो सकती है और इन कपड़ों में बेहद ट्रेडिशनल दिख सकती हैं। साथ ही, इस वीडियों में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इस तरह के आउटफिट के साथ कैसी ज्वेलरी पहन सकती हैं। अगर आप भी ऐसा खूबसूरत और नया लुक चाहती हैं इन टिप्स और ट्रिक्स को जरूर अपनाएं।
तिरंगा कुर्तियां
इस बार आप केसरिया, हरा और सफेद रंग का कुर्ता पहन सकती हैं। तिरंगे के रंग से इंस्पायर्ड ये कुर्ते कॉटन से लेकर ब्लेंडेड फैब्रिक में उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इन्हें पहनकर आप न सिर्फ स्टाइलिश लगेंगी बल्कि ये आपको गर्मी में ठंडक का अहसास भी दिलाएंगे। इन कुर्तों के साथ आप ट्राई कलर ईयररिंग्स, चूड़ियां और अन्य अक्सेसरीज पहन सकती हैं।