यह कहना गलत नहीं होगा कि ईयररिंग्स हमारी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देते हैं। इसलिए महिलाओं के पास इसका अच्छा खासा कलेक्शन रहता है। लेकिन अक्सर महिलाएं हर तरह के आउटफिट के साथ एक ही तरह के ईयररिंग्स पहनती हैं। जिससे उनका लुक कम निखर कर आता है। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो यह आदत छोड़ दें। अगर आप कंफ्यूज रहती हैं कि किस तरह के आउटफिट के साथ कैसे ईयररिंग्स पहनें, तो आपको यह आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़ें।
सूट के साथ पहनें ये इयररिंग्स
सूट के साथ ज्यादातर झुमके अच्छे लगते हैं। आप अपनी सूट के रंग से मिलता-जुलते झुमका पहन सकती हैं। मार्केट में आपको गोल्ड से लेकर ऑक्सीडाइज्ड कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। कुंदन से लेकर डायमंड वर्क तक में आपको झुमके मिलेंगे। हालांकि, झुमकों का साइज भी मायने रखता है। क्योंकि जिन महिलाओं का चेहरा छोटा होता है, उनपर ज्यादा बड़े ईयररिंग्स अच्छे नहीं लगते हैं।
जींस और टॉप के लिए इयररिंग्स
हूप्स इयररिंग्स का फैशन बेहद पुराना है। यह मेटल के बने होते हैं, जो गोल आकार के होते हैं। यह काफी स्टाइलिश लगते हैं। इसलिए आप इन्हें जींस और टॉप के साथ आसानी से पहन सकती हैं। हालांकि, मार्केट में आपको हूप्स कई कलर और पैर्टन में मिल जाएंगे। लेटेस्ट ट्रेंड दो और तीन लेयर वाले हूप्स का है। इन्हें पहनकर आपको स्टाइलिश के साथ-साथ एलिगेंट लुक मिलेगा।
गाउन के साथ पहनें ये इयररिंग्स
क्या आप किसी पार्टी में गाउन पहन रही हैं, लेकिन सबकुछ तैयार है पर आप समझ नहीं पा रही हैं कि किस तरह के ईयररिंग्स पहनें तो ऐसे में आपको स्टोन ईयररिंग्स पहनने चाहिए। यह ईयररिंग्स आपको हर कलर में मिल जाएंगे। साथ ही आप अपने हिसाब से लेंथ भी चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: DIY: घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स
Recommended Video
स्कर्ट एंड टॉप के लिए इयररिंग्स
स्कर्ट और टॉप देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। लेकिन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आपको पर्ल ईयरिंग्स पहनने चाहिए। फोटो में दिखाए गए ईयररिंग्स आपके आउटफिट के साथ मैच करेंगे।
इसे भी पढ़ें: ये 3 सिंपल इयररिंंग्स डिजाइंस भी बना सकती हैं आपके लुक को बेहद स्टाइलिश
ड्रॉप इयररिंग्स
ड्रॉप ईयरिंग्स का ट्रेंड फैशन में है। इस ईयररिंग्स की शेप ड्रॉप जैसी होती है। इस तरह के ईयरिंग्स साड़ी के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। (ड्रॉप इयररिंग्स को डिफरेंट तरीके से स्टाइल)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।