HerZindagi Fashion Digest: कंगना, सोनम और तारा इस वीक बनीं बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्स

इस हफ्ते आपकी पसंदीदा बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस सिटी के आस-पास कैजुअल और स्‍टाइलिश आउटफिट्स में स्पॉट की गई।

Pooja Sinha

अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस से जुड़ी जानकारी हर कोई लेना चाहता है, खासतौर पर उनका फैशन लुक्‍स। इसलिए हम हर हफ्ते आपके लिए HerZindagi का डाइजेस्ट ऑफ द वीक लेकर आते हैं ताकि आपको अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस के फैशनेबल लुक्स के बारे में जानकारी मिल सकें। इस हफ्ते भी हम आपके लिए HerZindagi का वीकली फैशन डाइजेस्ट लेकर आए है। इस हफ्ते आपकी पसंदीदा बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस सिटी के आस-पास कैजुअल और स्‍टाइलिश आउटफिट्स में स्पॉट की गई। जी हां हमने कंगना रनौत से लेकर सोनम कपूर तक को टिनसेल टाउन में फॉलो किया और हम आपके लिए उनका फैशन अपडेट लेकर आए है। इन एक्‍ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने वार्डरोब को अपडेट कर सकती हैं।  इस तरह की कैजुअल ड्रेसेस के लिए आपको किसी स्टाइलिस्ट की जरूरत नहीं है। वीडियो देखें और उनके स्टाइलिश आउटफिट्स पर एक नजर डालें और अपने पसंदीदा सेलेब्स की तरह फैशन को अपनाएं।

Disclaimer