हर हफ्ते के अंत की तरह एक और हफ्ते के अंत के साथ ही हम बॉलीवुड के उन चेहरों पर नजर डालते हैं, जिन्हें अपने स्टाइलिश अवतार में देखा गया था और उन्होंने अपना खुद का स्टाइल स्टेटमेंट बनाया।
जी हां अपनी फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस से जुड़ी जानकारी खासतौर पर उनका फैशन लुक्स हर कोई जानना चाहता है। इसलिए हम हर हफ्ते आपके लिए HerZindagi का डाइजेस्ट ऑफ द वीक लेकर आते हैं ताकि आपको अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस के फैशनेबल लुक्स के बारे में जानकारी मिल सकें। इस हफ्ते भी हम आपके लिए HerZindagi का वीकली फैशन डाइजेस्ट लेकर आए है। जिसमें आप पूरे हफ्ते के बेस्ट लुक एक्ट्रेस और एक्टर के बारे में जान सकें। इस हफ्ते हमें बेस्ट लुक में सनी लियोन, जाह्नवी कपूर, कृति सेनेन और जबरिया जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा दिखाई दिए। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी एयरपोर्ट पर और विद्या बालन भी बांद्रा में दिखाई दी। यह सभी अपने लुक में बहुत अच्छे लग रहे थे। ज्यादातर एक्ट्रेस ने कैजुअल पहना हुआ था।
HerZindagi Fashion Digest: सनी लियोन से लेकर जाह्नवी कपूर और कृति सेनेन स्टाइलिश अवतार में दिखीं
एक और वीक के अंत के साथ ही उन चेहरों पर नजर डालते हैं, जिन्हें अपने स्टाइलिश अवतार में देखा गया था और उन्होंने अपना खुद का स्टाइल स्टेटमेंट बनाया।
Disclaimer