HerZindagi Fashion Digest: कैटरीना कैफ से लेकर नुशरत भरूचा जैसी एक्ट्रेसेस ने दिखाए जलवे

HerZindagi Fashion Digest में जानिए कि इस हफ्ते आपकी चहेती सेलेब्स ने किन खूबसूरत ड्रेसेस से जीता फैन्स का दिल।

Saudamini Pandey

इस हफ्ते बॉलीवुड की स्टाइल डीवाज ने अपनी बेहतरीन ड्रेसेस से फैन्स को खूब इंप्रेस किया। कैटरीना कैफ से लेकर सनी लियोनी तक और तारा सुतारिया से लेकर तब्बू तक हर किसी ने अपनी दिलकश ड्रेस से फैन्स का ध्यान आकर्षित किया। HerZindagi Fashion Digest में इस हफ्ते एक्ट्रेसेस के बेहतरीन लुक के बारे में आइए जानते हैं। 

कैटरीना कैफ

भारत फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ फ्लोरल लहंगे में नजर आईं, जिसे सब्यसाजी ने डिजाइन किया है। हैवी एंब्रॉएड्री वाली ड्रेसेस का यह परफेक्ट विकल्प है।

तब्बू

सलमान खान की फिल्म 'भारत' में कैमियो करने वाली तब्बू प्यारी सी ब्लैक ड्रेस में नजर आईं और इस ड्रेस के साथ उनके इयरिंग्स भी काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे। 

सोनाली कुलकर्णी

फिल्म 'भारत' में सलमान खान की मां का किरदार निभाने वाली सोनाली कुलकर्णी  ब्लू ड्रेस में नजर आईं, जिसका पिंक नेट दुपट्टा उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।

सनी लियोनी

सनी लियोनी मोनोक्रोम पैंट सूट में नजर आईं। सनी लियोनी का यह लुक भी उनके फैन्स को काफी आकर्षक लगा।

तारा सुतारिया

करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 की एक्ट्रेस तारा सुतारिया स्ट्राइप वाली ब्रालेट और चैक पैंट्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इसके साथ उन्होंने लहरिया प्रिंट का लंबा श्रग कैरी किया था। 

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर

इस हफ्ते जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों बहनें दिलकश अंदाज में नजर आईं। जाह्नवी कपूर ने बीज पैंट के साथ क्रिस क्रॉस शर्ट पहनी थी, वहीं खुशी ने प्रिंटेड पैंट सूट पहना था।  

Disclaimer