HerZindagi Fashion Digest: ऐश्वर्या, परिणीति और दीपिका इस खास आउटफिट्स में दिखाई दीं

HerZindagi के सेलेब्‍स फैशन डाइजेस्ट में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स एयरपोर्ट लुक में दिखाई दिए।

Pooja Sinha

अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस से जुड़ी जानकारी खासतौर पर उनका फैशन लुक्‍स हर कोई लेना चाहता है। इसलिए हम हर हफ्ते आपके लिए HerZindagi का डाइजेस्ट ऑफ द वीक लेकर आते हैं ताकि आपको अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस के फैशनेबल लुक्स के बारे में जानकारी मिल सकें। इस हफ्ते भी हम आपके लिए HerZindagi का वीकली फैशन डाइजेस्ट लेकर आए है। ऐश्वर्या राय बच्चन और करिश्मा तन्ना के ब्लैक आउटफिट से लेकर डेनिम जैकेट और व्हाइट शर्ट में दीपिका पादुकोण के कैज़ुअल लुक तक, HerZindagi के वीकेंड सेलेब्‍स फैशन डाइजेस्ट में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स एयरपोर्ट लुक में दिखाई दिए।

Disclaimer