ये है HerZindagi की डाइजेस्ट ऑफ द वीक, जहां पर आपको अपने चहेते सितारों के फैशनेबल लुक्स के बारे में पता चलेगा। हम सभी जानते हैं कि जब सेलेब्स लाइमलाइट से दूर होते हैं तो हमारी तरह कैजुअल अंदाज में ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। कंफर्टेबल और कैजुअल लुक वाली ड्रेसेस में कई सेलेब्स नजर आए और हमने आपके इन चहेते सितारों को कैमरे में कैद किया। स्टूडियो से लेकर सलून और कैफे तक में हमने उन्हें हर जगह फॉलो किया और आपको दे रहें हैं उनकी दिलचस्प अपडेट्स। इन सेलेब्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने वार्डरोब को अपडेट कर सकती हैं। इस तरह की कैजुअल ड्रेसेस के लिए आपको किसी स्टाइलिस्ट की जरूरत नहीं है। इस तरह की ड्रेसिंग आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर और सोनम कपूर तक आपके लिए पेश है इस हफ्ते की बेस्ट और वर्स्ट ड्रेस्ड सेलेब।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट धर्मा स्टूडियो से बाहर निकलते हुए समर कूल व्हाइट ड्रेस में नजर आईं, जो काफी ग्लैमरस लुक दे रही थी और उनके जूते काफी दिलचस्प लग रहे थे।
करीना कपूर और सैफ अली खान
हॉट कपल करीना कपूर और सैफ अली खान क्लीनिक से बाहर आते हुए स्पॉट किए गए। इस दौरान करीना कपूर ने ऑरेंज कलर की ड्रेस के साथ प्रिंटेड श्रग कैरी किया था, वहीं सैफ अली खान की कोल्हापुरी चप्पलें भी कमाल लग रही थीं।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर अपनी डांस क्लास के बाहर इस हफ्ते दो बार नजर आईं। इस दौरान उनका फ्लिप फ्लॉप, शॉर्ट्स और शेड्स वाला लुक काफी इंप्रेसिव दिख रहा था। दिलचस्प बात ये है कि श्रद्धा की ड्रेस में उनके ऐब्स साफ नजर आ रहे थे। दरअसल श्रद्धा इन दिनों फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया
'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' की एक्ट्रेसेस तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय भी इस हफ्ते सेक्सी ड्रेसेस में नजर आईं। क्रॉप टॉप्स, डेनिम और फ्लिप फ्लॉप्स में उनकी खूबसूरती देखती बनती थी।
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने समर्स में पहने सर्दियों के कपड़े। भाई अर्जुन कपूर की फिल्म India’s Most Wanted की स्क्रीनिंग पर सब्यासाची की ड्रेस में सोनम कुर्ती और लेगिंग्स के ऊपर ओवरकोट वाले जैकेट में नजर आईं। इसके साथ सोनम ने ब्लैक कैजुअल शूज भी पहने थे। इस लुक को उन्होंने हैवी नेक पीस और एक छोटे से Louis Vuitton के बैग के साथ कॉम्प्लीमेंट किया था।