Celeb Spotted: शिल्पा ने पहने दो अलग-अलग रंग के जूते तो करीना का दिखा प्रेग्नेंसी वेट

By Shruti Dixit01 Sep 2020, 16:41 IST

इस हफ्ते हम फिर से सेलेब स्पॉटेड लेकर आ गए हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियम अब रिलैक्स हो रहे हैं तो कई सेलेब्स अब आउटिंग पर भी निकल रहे हैं। वैसे अधिकतर सेलेब्स ने मास्क और ग्लव्ज के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। इस हफ्ते करीना कपूर खान बेबी बंप के साथ नजर आईं और अब उनका प्रेग्नेंसी वेट दिखने लगा है। सारा अली खान ने वेस्टर्न लुक को चुना और डेनिंम रॉम्पर पहने वो काफी क्यूट लग रही थीं। सारा ने अपने लुक को कलरफुल स्लिंग बैग और ब्लैक बेस वाले मास्क के साथ कम्प्लीट किया। सबसे ज्यादा शॉकिंग था शिल्पा शेट्टी का लुक जिन्होंने दो अलग-अलग रंगों के जूते पहने हुए थे। बॉलीवुड की ये डीवाज ने अपने स्टाइल से एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वीडियो में देखें इनका अंदाज़।