इस वीक सोनम कपूर, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा और भी कई एक्ट्रेसेस ने हमें अपने आउटफिट से निराश किया है। विद्या बालन की साड़ी और हिना ख़ान के शर्ट और पैंट-स्कर्ट ने भी हमें कुछ ख़ास इम्प्रेस नहीं किया, तो ये हैं वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक!
1कृति सेनन

कृति हाल ही में अपनी आने वाली फ़िल्म 'लुका छिपी' के प्रमोशन में अनामिका खन्ना के इस आउटफिट में दिखाई दीं। फ्रिल्ड पैंट्स की जगह अगर यह वाइड लेंथ की पैंट्स होती तो ज्यादा अच्छी लगती। व्हाइट शर्ट के साथ प्रिंटेड फॉर्मल जैकेट भी हमें कुछ ख़ास नहीं लगा। हालाँकि, कृति की हेयरस्टाइल और ज्वेलरी हमें काफी अच्छी लगी।
2 सोनम कपूर

सोनम कपूर ब्रैंड Pero की इस ब्लू फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस में दिखीं जो उन पर बिलकुल सूट नहीं हो रही थीं। सोनम ने अपने क्यूट हेयरस्टाइल और परफेक्ट मेकअप से इस लुक को अच्छी तरह कैरी किया है मगरम यह लूज़ आउटफिट उन पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा।
इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी से लेकर मौनी रॉय और मलाइका अरोरा तक, ये हैं इस वीक के Worst Looks
3विद्या बालन

विद्या बालन हमें अक्सर साड़ी में ही नज़र आती हैं और इंडियन लुक उनपर हमेशा अच्छा ही लगता है। विद्या ने हाल ही में Anavila की इस ब्लैक कॉटन साड़ी को कैरी किया। गोल्डन-ब्लैक प्रिंट सिर्फ पल्लू पर था, अगर इस साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर होता तो अच्छा लगता। विद्या ने इसके साथ कोई ज्वेलरी भी कैरी नहीं की, यह भी कारण है कि उनका यह लुक अच्छा नहीं लग रहा।
4टिस्का चोपड़ा

टिस्का चोपड़ा हमें हाल ही में इस ग्रीन पोल्का डॉट फ्रिल्ड स्कर्ट और लाइट कलर के ग्रीन स्ट्रिप प्रिंटेड हाई नैक शर्ट में दिखीं। उनके स्कर्ट और शर्ट का यह कॉम्बिनेशन बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा । व्हाइट फुटवियर और मेकअप भी ठीक ठाक लग रहा था।
5हिना ख़ान

टीवी एक्ट्रेस हिना ख़ान का यह ब्लू डेनिम लुक वाला थाई हाई स्लिट का स्कर्ट हमें बिलकुल अच्छा नहीं लगा। इसके सतह व्हाईट कोल्ड शोल्डरस का टॉप भी उनके इस स्कर्ट के साथ मैच नहीं हो रहा । विरागो के इस आउटफिट के अलावा हिना का हाई बन और लाउड मेकअप ही इस लुक को वर्स्ट बना रहा था।
6आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने अपनी फ़िल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन के लिए चुना यह सुपर शायनी क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट्स! F Y O D O R G O L A N का यह आउटफिट हमें कुछ ज्यादा शायनी लगा और क्यूंकि आलिया ने सतह कोई ज्वेलरी कैरी नहीं की इसलिए भी यह लुक पूरी तरह से वर्स्ट लुक में शामिल हुआ है। हालांकि, आलिया का मेकअप काफी अच्छा है।
7मलाइका अरोड़ा

मनोज अग्रवाल का यह ओवर फ्रिल्ड और बैकलेस गाउन मलाइका पर अच्छा नहीं लग रहा। टाइट बन और लाइट मेकअप भी इस लुक पर सूट नहीं हो रहा। डायमंड ईयर रिंग्स होतीं तो शायद यह लुक थोड़ा अच्छा लगता।
इसे जरूर पढ़ें: वर्स्ट looks ऑफ़ द वीक में Old Fashion कैरी करती नज़र आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस