Bollywood Celebs Spotted: तैमूर-करीना कपूर से लेकर भूमि पेडनेकर तक, बॉलीवुड सेलेब्स का ये दिलकश अंदाज देखिए

तैमूर और उनकी मम्मी करीना कपूर के ब्लू कॉम्बिनेशन के साथ इन चर्चित बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइलिश लुक्स देखिए। 

Saudamini Pandey

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फिल्मों के अलावा अपने इंप्रेसिव लुक्स के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। घर से बाहर निकलते हुए अगर आप स्टाइलिश लुक में नजर आना चाहती हैं तो आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इन सेलेब्स के फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना चाहती हैं तो उनके स्टाइलिश लुक्स पर डालिए एक नजर। आइए जानते हैं कि करीना कपूर से लेकर विद्या बालन और भूमि पेडनेकर कहां स्पॉट किए गए और किस लुक में नजर आए। 

अगर करीना कपूर की बात करें तो अपने प्यारे बेटे तैमूर के साथ वह मुंबई एयरपोर्ट पर Dark Blue blazer, Black top , Jeans और Black Boots में देखी गईं। बेटे के साथ उनकी मैचिंग ब्लू ड्रेस बहुत क्यूट लग रही थी। वहीं विद्या बालन Black Printed Yellow Kurti के साथ Palazzo में नजर आईं। एथनिक ड्रेसेस में विद्या बालन का लुक बहुत क्लासी लग रहा था। वहीं Kriti Kharbanda ब्लैक टी-शर्ट के साथ Boyfriend Jeans में दिखीं। इसके साथ उन्होंने White Sneakers और Sling Bag कैरी किया था। इसी तरह भूमि पेडनेकर Pink Blazer Pant और Neon Orange Top में नजर आईं। अपनी इन स्टाइलिश ड्रेसेस को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किस तरह से फ्लॉन्ट किया, जानने के लिए जरूर देखें ये वीडियो।

Disclaimer