Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की लिस्ट में है सोनाक्षी और शिल्पा की ओवर फ्रिल्ल्ड ड्रेस और आलिया का बोरिंग लुक

    इस वीक के वर्स्ट लुक्स में एक हैं ओवर फ्रिल्ड ड्रेसेज़ जिसे कैरी किया है सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी और प्रीति जिंटा ने, तो दूसरी तरफ है आलिया भट्ट ...
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Editorial
    Published - 29 Mar 2019, 18:13 ISTUpdated - 29 Mar 2019, 18:29 IST
    wlook main

    इस वीक के वर्स्ट लुक्स में एक हैं ओवर फ्रिल्ड ड्रेसेज़ जिसे कैरी किया है सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी और प्रीति जिंटा ने, तो दूसरी तरफ है आलिया भट्ट का बोरिंग लुक और हुमा कुरैशी का वीयर्ड कॉम्बिनेशन स्टाइल, देखिए पूरी लिस्ट-  

    1सोनाक्षी सिन्हा

    instagram.com(@aslisona)
    sonakshi sinha wlook inside

    मोहित राय ने सोनाक्षी सिन्हा को स्टाइल किया अनीता डोंगरे की इस ओवर फ्रिल्ड और ओवर प्रिंटेड स्कर्ट और मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ इसे और भी वर्स्ट बनाया गया प्रिंटेड जैकेट के साथ। सोनाक्षी अपने बालों के साथ भी कुछ नया कर सकती थीं। हालांकि, महक ओबेरॉय द्वारा किया गया मेकअप काफी अच्छा है।

    2आलिया भट्ट

    instagram.com(@stylebyami)
    alia bhatt wlook inside

    आलिया भट्ट वैसे तो सब्यसाची की इस साड़ी में बहुत अच्छी लग रही हैं मगर यह लुक अब काफी बोर हो चूका है, क्योंकि आलिया ने इससे पहले भी कई बार साड़ी पहनी है और वो भी इसी स्टाइल में। वही ड्राप डाउन पल्लू और वही सिंपल ब्लाउज पैटर्न। इस साड़ी के साथ गोल्डन ईयर रिंग्स भी मैच नहीं कर रहे। आलिया को मिडल पार्टेड स्लीक बन भी नहीं अपनाना चाहिए था।

    3अथिया शेट्टी

    instagram.com(@theshilpashetty)
    athiya shetty wlook inside

    अमी पटेल ने अथिया शेट्टी को स्टाइल किया बिभू मोहपात्रा के इस मेटालिक पॉकेट स्टाइल न्यूड कलर के स्कर्ट और ग्रीन शायनी वन साइड शोल्डर टॉप के साथ जो उनपर बिल्‍कुल अच्छा नहीं लग रहा था। मिडल पार्टेड पोनीटेल ठीक थी मगर, अथिया का मेकअप भी हमे काफी लाउड लगा।

    4प्रीति जिंटा

    instagram.com(@realpz)
    preity zinta wlook inside

    Monique Lhuillier की यह पिंक ओवर फ्रिल्ड ड्रेस प्रीति जिंटा पर बिलकुल सूट नहीं हो रही। रेड लिपस्टिक की जगह मैचिंग पिंक लिपस्टिक होती तो यह लुक अच्छा हो सकता था, मेकअप भी हमें थोड़ा फीका लगा। एअरिंग्स और हेयरस्टाइल अच्छी थी मगर ओवर ऑल प्रीति का यह लुक कुछ ख़ास नहीं लग रहा।

    5फातिमा सना शेख

    instagram.com(@monishajaising)
    fatima sana shaikh wlook inside

    फातिमा सना शेख मोनिषा जयसिंह की इस थाई हाई स्लिट फ्लोर लेंथ गाउन में बिल्‍कुल अच्छी नहीं लग रही। यह लुक उनकी बॉडी टाइप पर सूट नहीं हो रहा। पिंक हील्स, पिंक आय शैडो और स्ट्रेट स्लीकी हेयर्स भी हमें ओवर ड्रेस्डअप लगे। लाइट मेकअप और लाइट डायमंड ज्वेलरी होती तो फातिमा ज्यादा अच्छी लगती। बता दें कि अमी पटेल ने फातिमा को स्टाइल किया है।

    6शिल्पा शेट्टी

    instagram.com(@theshilpashetty)
    shilpa shetty wlook inside

    शिल्पा शेट्टी ने इस वीक हमें अपने इस ओवर फ्रिल्ल्ड येल्लो ड्रेस से बहुत निराश किया। ब्रैंड Flor et.al की यह ड्रेस अगर नी-लेंथ तक, कम फ्रिल्स के साथ होती तो अच्छी लगती। हमें शिल्पा के वेवी हेयर्स भी इस लुक के साथ कुछ ख़ास नहीं लगे। वैसे शिल्पा का मेकअप और चोकर नैकलेस काफी अच्छा था।

    7हुमा कुरैशी

    instagram.com(@iamhumaq)
    huma qureshi wlook inside

    हुमा कुरैशी TANIEYA KHANUJA की इस ब्लैक शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस में बिल्‍कुल अच्छी नहीं लग रहीं। मिडल पार्टेड स्लीक स्ट्रेट हेयर्स भी सी लुक के साथ मैच नहीं हो रहे। इस ड्रेस के साथ हाई हील्स आय पंप्स नहीं बल्कि हुमा ने कैरी किया पिंक स्नीकर्स जो इस लुक के साथ अच्छे नहीं लग रहे।