हर वीक हम आपको एक्ट्रेसेस के वर्स्ट लुक से रूबरू कराते हैं। इस वीक वर्स्ट लुक्स की लिस्ट में सोनम कपूर और पूजा हेगड़े की लाउड कलर्ड आउटफिट से लेकर मौनी रॉय के ऑल ब्लैक अवतार और कृति सनोन के वीयर्ड कलर्ड कॉम्बिनेशन भी शमिल है। आइए इस स्लाइड शो के माध्यम से पूरी लिस्ट देखें।
1सोनम कपूर

सोनम कपूर फैशन की दुनिया में एक्सपेरिमेंट से नहीं डरतीं और इसके चलते वो कभी कभी फ़ेल भी हो जाती हैं और ऐसा ही कुछ इस वीक भी हुआ। सोनम इस वीक Celia Kritharioti की पैरट ग्रीन और पिंक के कॉम्बिनेशन की ड्रेस में दिखीं। हमें ये कलर सोनम पर बहुत ही लाउड लगा। अगर सोनम अपने बालों का हाई टाइट बन ना बनती तो उनका लुक शायद अच्छा दिख सकता था।
इसे जरूर पढ़ें: बेस्ट लुक्स ऑफ द वीक में है आलिया का इंडियन स्टाइल और मलाइका और खुशी कपूर का हाई थाई स्लिट गाउन
2पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े भी इस वीक हमें लाउड कलर के ऑउटफिट में नज़र आई जो उनपर बिलकुल भी सूट नहीं हो रहा था। डिज़ाइनर Dona Matoshi के इस मल्टी शायनी कलर्ड के फ्लोर लेंथ ड्रेस में पूजा बिलकुल अच्छी नहीं लग रहीं। हालाँकि उनका मेकअप और डार्क लिप कलर काफी अच्छा है।
3कृति सेनन

परफेक्ट हेयर एंड मेकअप के अलावा कृति के इस लुक में हमें कुछ भी ख़ास नहीं लगा। डिज़ाइनर अमित अग्रवाल की ये डार्क एंड ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस हमें बिलकुल अच्छी नहीं लगी। कृति ने इसके साथ Minerali Store की लॉन्ग एअरिंग्स कैरी की जो ठीक ठाक थी।
4डायना पेंटी

ब्रैंड Anavila का यह प्लेटेड ब्लू एंड ब्लैक स्कर्ट टॉप डायना पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। स्पोर्टी लुक केलिए डायना ने इसके साथ शूज़ कैरी किये हैं जो हमें उनके आउटफिट के साथ मैच होते नहीं दिख रहे। काला चश्मा और सिंपल पोनीटेल के अलावा हमें उनका स्लिंग बैग बहुत अच्छा लगा।
5तमन्ना भाटिया

Taller Marmo की सी ड्रेस में तमन्ना भाटिया को स्टाइल किया है संजना बत्रा ने। ब्लू एंड व्हाईट के शेड्स की ये स्ट्रिप प्रिंटेड ड्रेस तमन्ना पर सूट नहीं हो रही। अगर ये ड्रेस सोफ्फ़ शोल्डर, या ट्यूब स्टाइल होती और फ्रिल्स कम होते तो ज्यादा अच्छा होता। वैसे, तमन्ना का मेकअप और हेयर्स बिलकुल परफेक्ट है।
6मौनी रॉय

मौनी रॉय का यह ऑल ब्लैक अवतार भी इस वर्स्ट लुक्स की लिस्ट में शामिल है। श्रुति संचेती द्वारा डिजाईन किये हुए इस ओवर फ्रिल्ड ब्लैक स्कर्ट को मौनी ने जिस तरह से फ्रिल्ड कोर्ट और ब्राउन बेल्ट के साथ कैरी किया है, यह बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ भी कुछ नया हो सकता था।
इसे जरूर पढ़ें: बेस्ट लुक्स ऑफ द वीक में शामिल है आलिया और सोनम का वेडिंग लुक और प्रियंका का रेड कार्पेट लुक
7परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा जो इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म केसी के प्रमोशन में बिजी हैं वो सी वीक प्रमोशनल इवेंट पर इस ब्लू वन साइड ड्राप डाउन शोल्डर टॉप और ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट में नज़र आईं। इस टॉप और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन हमें बिलकुल पसंद नहीं आया। इसपर उन्होंने ब्लैक बेल्ट भी कैरी किया जो इस आउटफिट पर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा।