श्रद्धा कपूर के सिल्वर सूट-पैंट से लेकर रेखा की खूबसूरत गोल्डन-क्रीम साड़ी तक, इस सप्ताह हमें बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक ऑउटफिट में नज़र आईं। इस सप्ताह के बेस्ट ड्रेसेज़ को कैरी करने वालीं अभिनेत्रियों की लिस्ट में शिल्पा शेट्टी, दिया मिर्ज़ा, तमन्ना भाटिया जैसी कई Divas शामिल हैं।
Dewarworld के सिल्वर पैंटसूट में श्रद्धा बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। मैचिंग क्रॉप टॉप और मैचिंग जैकेट के साथ श्रद्धा ने इस लुक को दीपा गुरानी के छोटे Stud-earings के साथ कैरी किया है। खुले बाल और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ लाइट मेकअप भी इस स्टाइल के साथ काफी अच्छा लग रहा है।
सिल्क गाउन को कैरी करना आसान नहीं होता, इसके साथ कभी मेकअप लाउड हो जाता है तो कभी लोग इसे ज़रुरत से ज्यादा ज्वेलरी के साथ कैरी करते हैं। लेकिन, शिल्पा शेट्टी इस हाई थाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। Lola by Suman B के इस पिंक गाउन को शिल्पा ने विनीता मिशेल के ज्वेलरी क्राफ्ट से चुना है। Jet gems की रिंग्स हैं और न्यूड कलर की सैंडल है tresmode की। मोहित राय और चांदनी ज़ताकिया द्वारा मेकअप और शीतल एफ ख़ान द्वारा परफेक्ट मेकअप किया गया है।
रेड और गोल्ड का कॉम्बिनेशन कभी पुराना नहीं हो सकता और यह बात दिया मिर्ज़ा अच्छी तरह जानती हैं। Devnaagri के इस प्यारे रेड अनारकली और गोल्डन प्रिंटेड स्ट्रेट पैंट्स के साथ दिया ने कैरी की है Ira Soles की जूतियाँ। महेश नोतान्दास की लॉन्ग गोल्डन ज्वेलरी के साथ इन्हें स्टाइल किया है Theia Tekchandaney ने।
हाई थाई स्लिट के इस फ्लावर एम्ब्रोइडेड ट्यूब स्टाइल के ऑउटफिट में अदिति राव हैदरी बेहद सुन्दर नज़र आ रही हैं। राहुल मिश्रा और Minerali Store के इस ऑउटफिट को अदिति ने बड़े झुमकों के साथ मैच किया है। सिंपल ब्लैक हील्स और उनका स्मोकी आईज़ का मेकअप इस लुक का बेस्ट पार्ट है।
तमन्ना इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट को बहुत ही अच्छी तरह कैरी करती हैं। Nadine Merabi और Truffle Collection India के इस हाई थाई स्लिट वन साइड शोल्डर प्लेन ब्लैक गाउन में तमन्ना बहुत सुन्दर लग रही हैं। billy Manik द्वारा किया गया न्यूड मेकअप और टीना मुखर्जी द्वारा स्टाइल किये गए वेवी हेयर्स इस लुक के साथ बहुत जंच रहे हैं। ब्लैक डायमंड का बेल्ट और ट्रांसपेरेंट शूज़ इस लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं।
यामी पिछले कुछ महीनो से ही अपने लुक्स के साथ एक्स्परिमेंट कर रही हैं और अच्छी बात यह है कि यह एक्सपेरिमेंट कामयाब भी हो रहा है। हाल ही में यामी हमें इस स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाईट स्ट्रिप्स के क्रॉस नैक जम्पसूट में दिखाई दीं। उनके शॉर्ट हेयर्स और लाइट पिंक लिपस्टिक ने इस लुक को सिंपल और स्टाइलिश दोनों ही बनाया है।
इनके स्टाइल में ज्यादा अंतर नहीं होता मगर अपने हर अपीयरेंस से रेखा लोगों का दिल जीत लेती हैं। गोल्डन कलर से इनका प्यार किसी से छुपा नहीं है। हाल ही में रेखा हमें गोल्डन और क्रीम कलर की इस प्यारी साड़ी में दिखाई दीं। फुल स्लीव्स और हाई नैक का टॉप और गोल्डन इअरिंग के साथ इन्होने इस लुक को कॉन्ट्रास्ट टच दिया रेड लिपस्टिक, रेड नेल पेंट और रेड एंड ब्लैक शेड के ग्लास्सेज़ से।