Celebs Spotted: सारा अली खान से लेकर आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड सेलेब्स के स्टाइलिश लुक देखिए

सारा अली खान से लेकर आलिया भट्ट तक, बाला फिल्म की स्क्रीनिंग और एयरपोर्ट पर सेलेब्स किस लुक में नजर आए, इस दिलचस्प वीडियो में देखिए

Saudamini Pandey

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी एक्टिंग के लिए तो सुर्खियां बटोरेते ही हैं, साथ ही वे अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए भी चर्चित रहते हैं। आइए आज आपके चहेते सेलेब्स के स्टाइलिश लुक्स की चर्चा करेंगे। फिल्म 'बाला' की स्क्रीनिंग पर पहुंची आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप। ताहिरा स्पोर्टी लुक में वह काफी कूल नजर आ रही थीं। वहीं फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने इस दौरान समर कूल ब्लू ड्रेस पहनी थी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए सान्या मल्होत्रा अपनी दोस्त के साथ पहुंचीं। उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ जींस और मिड लेंथ कोट पहना। सान्या अपने इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं। 

मुंबई एयरपोर्ट पर भी सेलेब्स के स्टाइलिश लुक्स नजर आए। यहां आलिया भट्ट व्हाइट टैंक टॉप और जींस के साथ रेड लेदर बूट्स में नजर आईं। रेड बूट्स उनके लुक को बिल्कुल डिफरेंट और क्लासी बना रहे थे। अगर उर्वशी रौतेला की बात करें तो उनकी एंकल लेंथ वाली डेनिम जींस और जैकेट काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे। सारा अली खान एयपोर्ट पर एथनिक अवतार में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट बेस वाला सलवार कुर्ता पहना था, जिस पर मल्टी कलर्स स्ट्राइप्स उन्हें क्लासी लुक दे रहे थे। इसके अलावा सुष्मिता सेन और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर को भी कैजुअल ड्रेसेस में खरीदारी करते देखा गया।  

Disclaimer