कैटरीना कैफ से लेकर बिपाशा बसु और जेनीलिया देशमुख के कैजुअल लुक हैं बेहद इंप्रेसिव, देखिए ये वीडियो

कैटरीना कैफ से लेकर बिपाशा बसु और जेनीलिया देशमुख तक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का कैजुअल लुक है बेहद इंप्रेसिव, आप भी देखिए उनका ये अंदाज।

Pooja Sinha

हर महिला की चाहत होती है कि वह स्मार्ट लुक में नजर आए। कैजुअल लुक की बात की जाए तो इसमें कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन अगर यह लुक स्टाइलिश नजर आए तो इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा  बढ़ जाता है। अगर बात बॉलीवुड सेलेब्स की करें तो वे शूटिंग के अलावा भी वे जिन लुक्स में नजर आते हैं, वह उनके फैन्स के लिए काफी इंस्पायरिंग रहता है। खासतौर पर सेलेब्स के कैजुअल लुक्स को ज्यादातर महिलाएं पसंद करती हैं, क्योंकि उन्हें फॉलो करना आसान होता है। इस बार हमने कैजुअल लुक्स में आपके कई चहेते सितारे स्पॉट किए, जिनका बेमिसाल अंदाज देखकर आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन। इनमें कैटरीना कैफ, जेनीलिया देशमुख, बिपाशा बसु जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हैं। ये एक्ट्रेसेस अपने कैजुअल लुक्स में काफी इंप्रेसिव दिखीं। 

ये अंदाज है बेहद दिलकश

इन स्टार्स के कैजुअल लुक की एक खास बात ये भी थी कि ये एक्ट्रेसेस अपने कैजुअल अंदाज में भी काफी दिलकश नजर आ रही थीं। तो अपनी चहेती एक्ट्रेसेस के इन स्टाइलिश लुक्स की डेटल्स जानने के लिए जरूर देखें ये वीडियो।

 
Disclaimer