तो इस वीक कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और जाह्नवी कपूर जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ भी हमें इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहीं। अनुष्का के मल्टी कलर्ड आउटफिट से लेकर जाह्नवी कपूर के शायनी ड्रेस ने वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है, देखिए पूरी लिस्ट -
1कटरीना कैफ

ब्रैंड PETER PILOTTO के इस मैरून, ब्लू और व्हाइट जम्पसूट कटरीना पर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। इसका डीप वी नैक और फ्रिल वाली स्लीव्स और टैसल्स, यह डिज़ाइन बिलकुल पसंद नहीं आई। हालांकि कटरीना के खुले बाल और मेकअप अच्छा था।
2अनुष्का शर्मा

अपनी फ़िल्म 'ज़ीरो' के प्रमोशन्स में बिजी अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक reality शो पर मोनीष जयसिंह के कलेक्शन से ये मल्टी कलर्ड हाई थाई स्लिट गाउन को पहना। वन साइड सोल्डर की यह ड्रेस अनुष्का पर बिलकुल सूट नहीं हो रही थी। संध्या शेखर द्वारा किया गया मेकअप भी हमें कहीं अधूरा सा लगा।
3भूमि पेडणेकर

Ohaila Khan के मल्टी लेयर्ड और फ्रिल रेड गाउन में भूमि पेडणेकर बिलकुल अच्छी नहीं लग रहीं। डीप वी नैक भी इस ऑउटफिट को dull बना रहा है । सुकीर्ति ग्रोवर ने भूमि को स्टाइल किया है । Minerali Store की ज्वेलरी अच्छी है मगर भूमि के इस ऑउटफिट पर सूट नहीं हो रही।
4अनन्या पाण्डेय

RIXO की इस मैरून शायनी ड्रेस अनन्या पर काफी लूज़ नज़र आई, के विनायक ने अनन्या के लिए ये ड्रेस चुनी है पर अगर ये बॉडी फिट होती तो जयादा अच्छी लगती । हालांकि इसका बैक स्टाइल अच्छा है और अनन्या का मेकअप भी अच्छा लग रह है।
5पत्रलेखा

Leepakshi Ellawadi ने पत्रलेखा को इस हाई नैक ब्लू-ग्रीन फोलर लेंथ ड्रेस में स्टाइल किया। यह कलर और यह हाई नैक स्टाइल पत्रलेखा पर सूट नहीं हो रहा। वीरेंद्र प्रजापति ने पत्रलेखा का मेकअप किया है जो ठीक ठाक लग रहा है और पत्रलेखा अपने बालों के साथ भी कुछ अलग कर सकती थीं।
6विद्या बालन

विद्या बालन हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रिसेप्शन पर पहुंचीं। ब्राउन और गोल्डन कलर का यह लहंगे को विद्या और भी अच्छी तरह कैरी कर सकती थीं। जिस तरह उन्होंने अपने दुपट्टे को कैरी किया है वो भी बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। हेयर स्टाइल भी उनके चेहरे पर सूट नहीं हो रही। हां, ज्वेलरी और मेकअप अच्छा है मगर, ऑउटफिट के अच्छे ना होने से यह भी कुछ ख़ास नहीं लग रहे।
7जाह्नवी कपूर

इस वीक जाह्नवी कपूर ने भी हमें अपने आउटफिट से निराश किया है। जाह्नवी पिंक शायनी वेलवेट फ्रिल और ब्लैक वेलवेट डायमंड वर्क के आउटफिट में दिखाई दीं। ज़रूरत से ज्यादा शायनी इस आउटफिट के साथ उन्होंने पिंक शायनी चोकर पहना जो बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था। हमें जाह्नवी की हेयरस्टाइल भी नहीं पसंद आई।