वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लेटेस्ट लिस्ट में करीना कपूर खान के नो मेकअप लुक से लेकर काजोल की ब्लैक साड़ी और विद्या बालन का यह आउटफिट भी शामिल है। आइए इनके वर्स्ट लुक्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं-
करीना कपूर खान हाल ही में अपनी दोस्त अमृता अरोरा के साथ मूवी डेट पर गई थीं, जहां वो अपने नो मेकअप लुक में नजर आईं। करीना का यह ब्लू डेनिम आउटफिट भी उन पर सूट नहीं हो रहा। हां, इस आउटफिट के साथ उनके व्हाइट स्नीकर्स काफी अच्छे लग रहे हैं।
ब्रैंड Essé by Sahib & Sunayana के कलेक्शन में से एक इस जम्पसूट को कल्कि कोचलिन ने परफेक्ट मेकअप के साथ कैरी किया है मगर इस आउटफिट का कार्गो स्टाइल टच और ट्रांसपेरेंट स्लीव्स हमें बिलकुल अच्छा नहीं लगा। इसपर सिल्वर इअरिंग भी सूट नहीं हो रही।
काजोल की स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने काजोल को SHIVAN & NARRESH की इस बालकक ट्रांसपेरेंट साड़ी में डिजाइन किया। रेड, ग्रीन और गोल्डन के पैचवर्क का बॉर्डर प्लेन ब्लैक साड़ी पर बिल्कुल सूट नहीं हो रहा। काजोल ने इसके साथ वन-स्ट्रिप वाला ब्लाउज कैरी किया है जो इस साड़ी के साथ अच्छा नहीं लग रहा। ऐसे, काजोल का मेकअप और हेयरस्टाइल बिल्कुल परफेक्ट है।
ब्रैंड Karleo का यह ब्लैक कोर्ट स्टाइल गाउन विद्या बालन पर बिल्कुल भी सूट नहीं हो रहा। शोल्डर से स्लीव्स तक फ्लॉवर पैचेज भी सी आउटफिट को वीयर्ड टच दे रहे हैं। साइड पार्टेड हेयर्स और श्रेयस द्वारा किया गया मेकअप तो ठीक था मगर ओवर ऑल विद्या का यह लुक हमें इम्प्रेस नहीं कर पाया।
बालकक एंड व्हाइट कोल्ड शोल्डर के साथ सिल्वर और गोल्डन शिमर का यह मैच हमें बिलकुल अच्छा नहीं लगा। निधि अग्रवाल ने इस लुक को हाई पोनी और सिल्वर ईयर रिंग्स के साथ कैरी किया जो उन्होंने पहले भी कई बार कैरी किया है।
डायना पेंटी हाल ही में हमें इस ब्लू चेक्स प्रिंटेड मिनी जम्पसूट में नजर आईं। शर्ट स्टाइल के इस जम्पसूट पर फ्रिल्स भी थीं जो अच्छा नहीं लग रहा था। लाइट मेकअप अच्छा लग रहा था मगर बालों को अगर खुला रखती तो ज्यादा अच्छी लगती। हमें डायना के व्हाइट स्नीकर्स भी इस लुक के साथ अच्छे नहीं लगे।
डिज़ाइनर Shubhika के इस ग्रे कलर के सूट पैंट में कृति बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही। प्लेन पैंट्स और प्लेन इनर टॉप के साथ उन्होंने जो मैचिंग जैकेट कैरी किया है, उसपर जरूरत से ज्यादा एम्ब्रोडरी है और साथ में स्टड-वर्क भी किया हुआ है। कृति ने ग्रे कलर के इस आउटफिट के साथ येलो हील कैरी की है और यह कॉम्बिनेशन भी हमें अच्छा नहीं लगा।