हर वीक की तरह इस वीक भी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज़ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। कोई दिख रहा था सुपर स्टाइलिश तो किसी ने अपनाया ट्रेवलिंग के लिए कम्फर्टेबल आउटफिट। एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में शामिल है प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन और कंगना रनौत जैसी कई एक्ट्रेसेज़ का नाम, देखिये पूरी लिस्ट-
1प्रियंका चोपड़ा

ब्लू डेनिम लूज़ पैंट्स और स्काय ब्लू इनर टॉप के साथ डेनिम बेल्टेड जैकेट में प्रियंका बहुत ही स्टाइलिश और कम्फर्टेबल नज़र आ रही हैं। ब्लैक ग्लासेज, ब्लैक बैग और व्हाईट शूज़ भी प्रियंका के एयरपोर्ट लुक का हिस्सा हैं। लाइट मेकअप और पिंक लिप ग्लॉस प्रियंका पर बहुत अच्छा लग रहा है।
2कंगना रनौत

कंगना रनौत एक बार फिर एयरपोर्ट पर अपने इंडियन लुक को फ्लॉन्ट करते नज़र आई। व्हाइट कुर्ती और मैचिंग स्ट्रेट पैंट्स के साथ कंगना ने कैरी किया ब्राउन प्रिंटेड शाल! न्यूड कलर के हाई हील्स और बालों का मेसी बन भी कंगना पर बहुत अच्छा लग रहा है।
3भूमि पेडणेकर

भूमि पेडणेकर ने भी अपने एयरपोर्ट लुक को कम्फर्टेबल तरीके से कैरी किया। ब्लू डेनिम जीन्स के साथ ब्लैक टीशर्ट और साथ में लॉन्ग ब्लैक जैकेट उन पर बहुत जंच रहा है। व्हाइट स्नीकर्स और व्हाइट बॉर्डर के काले चश्मे में भूमि स्टाइलिश भी लग रही हैं।
4मौनी रॉय

ब्लैक वेल्वेट जम्पसूट को ब्लैक सनग्लासेज के सतह मौनी ने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक स्टोल भी मौनी के इस लुक को स्टाइलिश टच दे रहे हैं। पिंक लिपस्टिक और सिंपल हेयर्स में मौनी बहुत अच्छी लग रही हैं।
5कृति सनन

स्टाइलिश और कम्फर्टेबल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है कृति सनोन का यह लुक। व्हाइट शर्ट स्टाइल वन पीस को कृति ने रेड एंड व्हाइट स्ट्रिप प्रिंटेड जैकेट के साथ कैरी किया जो उनपर बहुत अच्छा लग रहा था। व्हाइट स्नीकर्स, खुले बाल और काले चश्मे में कृति बहुत सुन्दर लग रही हैं।
6आलिया भट्ट

ऑल ब्लैक अवतार में आलिया भट्ट भी इस वीक एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। लूज़ ट्रैक पैंट्स और मैचिंग लूज़ टीशर्ट के साथ अलिया ने ब्लैक शूज़ और ब्लैक ग्लासेज़ कैरी किये। आलिया का यह ट्रेवल फ्रेंडली लुक हमें बहुत अच्छा लगा।
7ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन इस वीक हमें एयरपोर्ट पर खूबसूरत इंडियन सूट में दिखाई दीं। सी-ब्लू और सिल्वर कलर का यह सूट ऐश्वर्या पर बहुत सुन्दर लग रहा है। रेड लिपस्टिक और परफेक्ट मेकअप के साथ उनके खुले स्ट्रेट हेयर्स भी बहुत अच्छे लग रहे हैं।